राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत अब तक 16 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण, कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर कैम्पो के अलावा घरों व खेतों में जाकर कर रहे प्रकरणों का निराकरण

राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत अब तक 16 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण, कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर कैम्पो के अलावा घरों व खेतों में जाकर कर रहे प्रकरणों का निराकरण

Oplus_131072

कटनी। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 23 नवंबर तक कुल 16 हजार 664 प्रकरणों का निराकरण कर राजस्व महाअभियान को गति दे रहे हैं। जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए अनुभाग स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्व अमले के कर्मचारी आवेदकों के घरों व खेतों में जाकर लोगों के प्रकरणों का निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, नक्शा अद्यतन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग आदि के कार्य किये जा रहे हैं।

राजस्व महाअभियान के अंतर्गत शनिवार 23 नवम्बर तक नामांतरण के 465, बंटवारा के 26, अभिलेख दुरुस्ती के 52, न्यू आर.सी.एम.एस के 154, सीमांकन के 61, नक्शा में बटांकन के 3350 और आधार से आरओआर खसरे की 3640 लिंकिंग के कार्य सहित 8916 फार्मर आईडी का कार्य किया जा चुका है। जिले में नामांतरण 29.71 प्रतिशत, बंटवारा 41.27 प्रतिशत और सीमांकन 27.35 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।

राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में 23 नवम्बर तक निराकृत नामांतरण के 465 प्रकरणों के तहत तहसील कटनी में 36, कटनी नगर में 86, ढीमरखेड़ा में 21, बड़वारा में 44 व बरही में 56 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। तहसील बहोरीबंद में 58 रीठी में 49, विजयराघवगढ़ में 55, तथा स्लीमनाबाद में 60 प्रकरणों का निराकरण कर 29.71 प्रतिशत  की उपलब्धि हासिल की है।

इसी तरह बंटवारा के 23 नवम्बर तक निराकृत 26 प्रकरणों के तहत तहसील कटनी नगर में 1, ढीमरखेड़ा में 3, बड़वारा में 3 व बरही में 5 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। वहीं तहसील बहोरीबंद में 3 रीठी में 4, विजयराघवगढ़ में 5, तथा स्लीमनाबाद में 2 प्रकरणों का निराकरण कर 41.27 प्रतिशत  की उपलब्धि हासिल की है।

जबकि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत सीमांकन के कुल निराकृत 61 प्रकरणों के तहत तहसील कटनी में 15 कटनी नगर में 14, ढीमरखेड़ा में 3, तहसील बहोरीबंद में 5 रीठी में 3, विजयराघवगढ़ में 13, तथा तहसील स्लीमनाबाद में 8 प्रकरणों का निराकरण कर 27.35 प्रतिशत  की उपलब्धि हासिल की है।

वहीं नक्शा में बटांकन के अंतर्गत निराकृत कुल 3350 प्रकरणों में तहसील तहसील कटनी में 374 कटनी नगर में 79, ढीमरखेड़ा में 867, तहसील बड़वारा में 251, बरही मे 547, बहोरीबंद में 5 रीठी में 727, विजयराघवगढ़ में 413, तथा तहसील स्लीमनाबाद में 87 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।

राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत अब तक 16 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण, कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर कैम्पो के अलावा घरों व खेतों में जाकर कर रहे प्रकरणों का निराकरण

कटनी। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 23 नवंबर तक कुल 16 हजार 664 प्रकरणों का निराकरण कर राजस्व महाअभियान को गति दे रहे हैं। जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए अनुभाग स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्व अमले के कर्मचारी आवेदकों के घरों व खेतों में जाकर लोगों के प्रकरणों का निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, नक्शा अद्यतन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग आदि के कार्य किये जा रहे हैं।
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत शनिवार 23 नवम्बर तक नामांतरण के 465, बंटवारा के 26, अभिलेख दुरुस्ती के 52, न्यू आर.सी.एम.एस के 154, सीमांकन के 61, नक्शा में बटांकन के 3350 और आधार से आरओआर खसरे की 3640 लिंकिंग के कार्य सहित 8916 फार्मर आईडी का कार्य किया जा चुका है। जिले में नामांतरण 29.71 प्रतिशत, बंटवारा 41.27 प्रतिशत और सीमांकन 27.35 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।
राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में 23 नवम्बर तक निराकृत नामांतरण के 465 प्रकरणों के तहत तहसील कटनी में 36, कटनी नगर में 86, ढीमरखेड़ा में 21, बड़वारा में 44 व बरही में 56 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। तहसील बहोरीबंद में 58 रीठी में 49, विजयराघवगढ़ में 55, तथा स्लीमनाबाद में 60 प्रकरणों का निराकरण कर 29.71 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।
इसी तरह बंटवारा के 23 नवम्बर तक निराकृत 26 प्रकरणों के तहत तहसील कटनी नगर में 1, ढीमरखेड़ा में 3, बड़वारा में 3 व बरही में 5 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। वहीं तहसील बहोरीबंद में 3 रीठी में 4, विजयराघवगढ़ में 5, तथा स्लीमनाबाद में 2 प्रकरणों का निराकरण कर 41.27 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।
जबकि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत सीमांकन के कुल निराकृत 61 प्रकरणों के तहत तहसील कटनी में 15 कटनी नगर में 14, ढीमरखेड़ा में 3, तहसील बहोरीबंद में 5 रीठी में 3, विजयराघवगढ़ में 13, तथा तहसील स्लीमनाबाद में 8 प्रकरणों का निराकरण कर 27.35 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।
वहीं नक्शा में बटांकन के अंतर्गत निराकृत कुल 3350 प्रकरणों में तहसील तहसील कटनी में 374 कटनी नगर में 79, ढीमरखेड़ा में 867, तहसील बड़वारा में 251, बरही मे 547, बहोरीबंद में 5 रीठी में 727, विजयराघवगढ़ में 413, तथा तहसील स्लीमनाबाद में 87 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान