आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक को झिंझरी पुलिस ने किया दस्तयाब, बालक को परिजनों के किया सपुर्द

आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक को झिंझरी पुलिस ने किया दस्तयाब, बालक को परिजनों के किया सपुर्द

 

 

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम हुए बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी झिंझरी प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके द्वारा अपह्रत बालक हामिद शाह पिता स्व. राम जी शाह उम्र 17 साल नि.महुहार टोला चंदिया हाल आसरा बाल गृह को 7 अक्टूबर 24 को हाट बाजार सीतापुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा (छ.गढ.) मे दस्तयाब कर आसरा बाल गृह मे सुपुर्द किया गया।

बालक को तलाश करने में उनि प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, उनि विष्णूशंकर जायसवाल, प्र.आर. पंकज त्रिपाठी, आर. सुरेश कोरी, आर. विनोद विश्वकर्मा चौकी झिंझरी थाना माधवनगर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक को झिंझरी पुलिस ने किया दस्तयाब, बालक को परिजनों के किया सपुर्द

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम हुए बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी झिंझरी प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके द्वारा अपह्रत बालक हामिद शाह पिता स्व. राम जी शाह उम्र 17 साल नि.महुहार टोला चंदिया हाल आसरा बाल गृह को 7 अक्टूबर 24 को हाट बाजार सीतापुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा (छ.गढ.) मे दस्तयाब कर आसरा बाल गृह मे सुपुर्द किया गया।
बालक को तलाश करने में उनि प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, उनि विष्णूशंकर जायसवाल, प्र.आर. पंकज त्रिपाठी, आर. सुरेश कोरी, आर. विनोद विश्वकर्मा चौकी झिंझरी थाना माधवनगर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित