रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर जीआरपी की गिरफ्त में, मोबाइल चोर भी हुए गिरफ्तार, लगभग साढ़े 4 लाख रुपए कीमत का माल बरामद
कटनी। रेल्वे कालोनी एनकेजे के रेल्वे क्वाटरों में चोरी की घटनायें काफी समय से हो रही थी। रेल कर्मचारी अपने आपको असूरक्षित महसूस कर रहे थे। आए दिन होने वाली चोरियां पुलिस के लिये चॅलेंज बनी हुई थी। बदमाश को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक रेल सूश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में एंव लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक (रेल) के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया। अंततः शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ भूरा पिता महेश सकेतल उम्र 26 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला एन. के. जे. कटनी के कब्जे से क्वाटरों से चोरी किया सामान बरामद किया गया है। चोर से बरामद किए गए सामान में दो एल. सीडी टीवी, दो ग्राईडर मिक्चर मशीन, दो फैन, पीतल की थाली , सोने चाँदी की जेवर, बैंग आदि कुल कीमती 2 लाख रूपये का बरामद किया गया हैं।
यह हुई थी चोरियां
घटनाओं मे प्रयागकुमार पिता स्व. भरत पासवान उम्र 34 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के क्वाटर का ताला तोडकर एल. सी. डी. टीवी सोने चाँदी के जेवर आदि सामान विगत 02 सितंबर 2024 को चोरी कर लिया था। रिपोर्ट पर धारा 331 (4), 305 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह राहुल सावरिया पिता विनोद सावरिया उम्र 30 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के क्वाटर से रात्रि में ताला तोडकर 15 सितंबर 24 को मिक्सी फैन, नगदी 5000 रूपये की चोरी कर लिया था। इसी तरह सूरज कुमार पिता राम जन्म सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के मकान का ताला तोड़ कर रात्रि में एल ई डी, सिलीम फैन, थाली, लाईटर, मिक्सर आदि सामान 21 सितंबर को चोरी कर लिया। एक अन्य मामले में विजय दुबे पिता संतोष दुबे उम्र 29 वर्ष निवासी एन. के. जे. कटनी का रात्रि में क्वाटर का ताला तोडकर सोने चाँदी की जेवरात थाली, लोटा टिफिन आदि 24 सितंबर 24 को चोरी कर लिया था।
मोबाइल चोर भी गिरफ्त में
इसी प्रकार विभिन्न तिथियों में विभिन्न ट्रेनों में यात्रीयों के सामान की जो चोरी हुई हैं। उनमें चोरी गये सामान की बरामदगी के लिये विशेष अभियान चलाकर चोरी गये सामान के साथ 11 नग मेंहगे एन्डरायड मोबाईल कुल कीमती 2 लाख 31 हजार रूपये का मसरूका जप्त किया गया हैं। इस तरह से रेल्वे कालोनी के आवासीय क्वाटर एंव ट्रेनों में चोरी गये समानों में कुल 4 लाख 31 हजार रूपये का सामान जप्त किया गया हैं।
इनकी रही मुख्य भूमिका
गठित टीम में प्रभारी उप निरीक्षक एल.पी. कश्यप, अनिल मरावी के हमराह सउनि उप. निरीक्षक डी.पी.मिश्रा, सउनि संजय मांझी, प्र.आर. मनोज मिश्रा, प्र.आर शिवेन्द्र सिंह, प्र.आर रघुराज सिंह परमार, प्र.आर नन्नेलाल, प्र.आर के. के. कशवाहा, प्र.आर दयाचंद्र तिवारी, प्र. आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. प्रवीण तिवारी, आर. अभिशेक, आर. गौरव सिंह, आर रीतेश डिम्हां, आर विपत लाल मरावी, म.आर आकृति, म. आर. ज्योति तिवारी, आदि का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वार नगद पुरुषकार देने की घोषणा की गई है।
रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर जीआरपी की गिरफ्त में, मोबाइल चोर भी हुए गिरफ्तार, लगभग साढ़े 4 लाख रुपए कीमत का माल बरामद
कटनी। रेल्वे कालोनी एनकेजे के रेल्वे क्वाटरों में चोरी की घटनायें काफी समय से हो रही थी। रेल कर्मचारी अपने आपको असूरक्षित महसूस कर रहे थे। आए दिन होने वाली चोरियां पुलिस के लिये चॅलेंज बनी हुई थी। बदमाश को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक रेल सूश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में एंव लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक (रेल) के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया। अंततः शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ भूरा पिता महेश सकेतल उम्र 26 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला एन. के. जे. कटनी के कब्जे से क्वाटरों से चोरी किया सामान बरामद किया गया है। चोर से बरामद किए गए सामान में दो एल. सीडी टीवी, दो ग्राईडर मिक्चर मशीन, दो फैन, पीतल की थाली , सोने चाँदी की जेवर, बैंग आदि कुल कीमती 2 लाख रूपये का बरामद किया गया हैं।
यह हुई थी चोरियां
घटनाओं मे प्रयागकुमार पिता स्व. भरत पासवान उम्र 34 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के क्वाटर का ताला तोडकर एल. सी. डी. टीवी सोने चाँदी के जेवर आदि सामान विगत 02 सितंबर 2024 को चोरी कर लिया था। रिपोर्ट पर धारा 331 (4), 305 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह राहुल सावरिया पिता विनोद सावरिया उम्र 30 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के क्वाटर से रात्रि में ताला तोडकर 15 सितंबर 24 को मिक्सी फैन, नगदी 5000 रूपये की चोरी कर लिया था। इसी तरह सूरज कुमार पिता राम जन्म सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी एन. के. जे कटनी के मकान का ताला तोड़ कर रात्रि में एल ई डी, सिलीम फैन, थाली, लाईटर, मिक्सर आदि सामान 21 सितंबर को चोरी कर लिया। एक अन्य मामले में विजय दुबे पिता संतोष दुबे उम्र 29 वर्ष निवासी एन. के. जे. कटनी का रात्रि में क्वाटर का ताला तोडकर सोने चाँदी की जेवरात थाली, लोटा टिफिन आदि 24 सितंबर 24 को चोरी कर लिया था।
मोबाइल चोर भी गिरफ्त में
इसी प्रकार विभिन्न तिथियों में विभिन्न ट्रेनों में यात्रीयों के सामान की जो चोरी हुई हैं। उनमें चोरी गये सामान की बरामदगी के लिये विशेष अभियान चलाकर चोरी गये सामान के साथ 11 नग मेंहगे एन्डरायड मोबाईल कुल कीमती 2 लाख 31 हजार रूपये का मसरूका जप्त किया गया हैं। इस तरह से रेल्वे कालोनी के आवासीय क्वाटर एंव ट्रेनों में चोरी गये समानों में कुल 4 लाख 31 हजार रूपये का सामान जप्त किया गया हैं।
इनकी रही मुख्य भूमिका
गठित टीम में प्रभारी उप निरीक्षक एल.पी. कश्यप, अनिल मरावी के हमराह सउनि उप. निरीक्षक डी.पी.मिश्रा, सउनि संजय मांझी, प्र.आर. मनोज मिश्रा, प्र.आर शिवेन्द्र सिंह, प्र.आर रघुराज सिंह परमार, प्र.आर नन्नेलाल, प्र.आर के. के. कशवाहा, प्र.आर दयाचंद्र तिवारी, प्र. आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. प्रवीण तिवारी, आर. अभिशेक, आर. गौरव सिंह, आर रीतेश डिम्हां, आर विपत लाल मरावी, म.आर आकृति, म. आर. ज्योति तिवारी, आदि का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वार नगद पुरुषकार देने की घोषणा की गई है।