प्रभारी राजा जगवानी कार्यवाहक अध्यक्ष व प्रभारी प्रेम बत्रा जी उपस्थिति में हुई बैठक

प्रभारी राजा जगवानी कार्यवाहक अध्यक्ष व प्रभारी प्रेम बत्रा जी उपस्थिति में हुई बैठक

Oplus_131072

कटनी। दिसंबर को भोपाल में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया जाना है। तद संबंध में जिला ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने जिले में प्रभारी नियुक्त किये उन्हें तैयारी को लेकर मुड़वारा विधानसभा में तैयारी को लेकर ब्लॉक माधवनगर अध्यक्ष ईशवर बहरानी ने एक बैठक बुलाई।

कांग्रेस की बैठक में प्रभारी राजा जगवानी, प्रेम बत्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता झम्मटमल ठारवानी, देवीदास तुल्य सानी, नंदलाल चेलानी, वरदमल चंदवानी, जैरामदास गुरुनानी, महाराज कौशलाघीश शर्मा, लक्ष्मण नंदवानी, विजय वाधवानी, रामचंद्र मूलवानी, विक्की पुरूसवानी, रोहित भोजवानी, श्रीचंद मनवानी, विजय चादवानी, सुरेश लालवानी, सच्चा नंद झमनानी, पप्पू आडवाणी, अशोक बहरानी, गोविंद कुकरेजा, मनोहर लाल बजाज, श्याम पाहुजा, राहुल होतवानी, अर्जुन मोहानी, विकास सुखानी, मनु तीरथानी, एवं अन्य कांग्रेस जनो की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए रूपरेखा तैयार की और भोपाल जाने की तैयारी की।

प्रभारी राजा जगवानी कार्यवाहक अध्यक्ष व प्रभारी प्रेम बत्रा जी उपस्थिति में हुई बैठक

कटनी। दिसंबर को भोपाल में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया जाना है। तद संबंध में जिला ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने जिले में प्रभारी नियुक्त किये उन्हें तैयारी को लेकर मुड़वारा विधानसभा में तैयारी को लेकर ब्लॉक माधवनगर अध्यक्ष ईशवर बहरानी ने एक बैठक बुलाई।
कांग्रेस की बैठक में प्रभारी राजा जगवानी, प्रेम बत्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता झम्मटमल ठारवानी, देवीदास तुल्य सानी, नंदलाल चेलानी, वरदमल चंदवानी, जैरामदास गुरुनानी, महाराज कौशलाघीश शर्मा, लक्ष्मण नंदवानी, विजय वाधवानी, रामचंद्र मूलवानी, विक्की पुरूसवानी, रोहित भोजवानी, श्रीचंद मनवानी, विजय चादवानी, सुरेश लालवानी, सच्चा नंद झमनानी, पप्पू आडवाणी, अशोक बहरानी, गोविंद कुकरेजा, मनोहर लाल बजाज, श्याम पाहुजा, राहुल होतवानी, अर्जुन मोहानी, विकास सुखानी, मनु तीरथानी, एवं अन्य कांग्रेस जनो की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए रूपरेखा तैयार की और भोपाल जाने की तैयारी की।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post