रावण महाराज की अगुवाई में नहीं निकल पाया दशहरा चलसमारोह, वर्षों पुरानी परंपरा तारतार, कुठला और कोतवाली थाना प्रभारी के प्रयासों से फिर शुरू हुआ चल समारोह
कटनी। नगर के ऐतिहासिक दशहरा चलसमारोह में प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण दशहरा चलसमारोह में एक बार फिर वर्षों पुरानी परंपरा तार तार हो गई। जहां पहले रावण महाराज की अगुवाई में विशाल दशहरा चल समारोह का आयोजन होता था वही बीते कुछ वर्षों से यह परंपरा खत्म होती दिखाई दे रही है। आज चल समारोह के दौरान ऐसी ही लापरवाही के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और रावण महाराज को लेकर निकले गोल बाजार रामलीला कमेटी के लोग सुभाष चौक पर रावण महाराज को खड़े करके नाराजगी जाहिर करते हुए अड़ गए। रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा रावण महाराज को खड़ा करके विरोध किए जाने के कारण चल समारोह जहां का तहां थम गया। जुलूस में रावण को एक जगह खड़ा कर देने की बात जब चारों तरफ फैली तो तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा एवं कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे जा पहुंचे। दोनों थाना प्रभारियों ने बड़े ही सहज अंदाज में गोल बाजार रामलीला कमेटी के सदस्यों से बातचीत करके इस विवाद की स्थिति को खत्म कराया और फिर दोबारा रावण महाराज चल समारोह जुलूस लेकर आगे बढ़ गए।
निर्णय के आधार पर नहीं हुआ अमल
दशहरा चल समारोह में गोलबाजार रामलीला मे मैदान से रावण महाराज अगुवाई करते थे यह व्यवस्था प्रशासनिक बैठक में निर्णय के आधार पर तय हुआ था लेकिन इस बार पुन:रावण महाराज को पीछे छोडकर हनुमानजी की प्रतिमा और मूर्तियों को रावण महाराज के आगे रवाना कर दिया गया। जिससे गोलबाजार रामलीला कमेटी सहित अन्य लोगों ने रावण महाराज को सुभाष चौक में रोक दिया। विवाद के बाद किसी तरह कुठला थाना प्रभारी एवं कोतवाली थाना प्रभारी ने स्थिति को भांपते हुए समझदारी से काम लिया और समझा बुझाकर फिर व्यवस्थित रूप से जुलूस को आगे बढ़ाया।
रावण महाराज की अगुवाई में नहीं निकल पाया दशहरा चलसमारोह, वर्षों पुरानी परंपरा तारतार, कुठला और कोतवाली थाना प्रभारी के प्रयासों से फिर शुरू हुआ चल समारोह
कटनी। नगर के ऐतिहासिक दशहरा चलसमारोह में प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण दशहरा चलसमारोह में एक बार फिर वर्षों पुरानी परंपरा तार तार हो गई। जहां पहले रावण महाराज की अगुवाई में विशाल दशहरा चल समारोह का आयोजन होता था वही बीते कुछ वर्षों से यह परंपरा खत्म होती दिखाई दे रही है। आज चल समारोह के दौरान ऐसी ही लापरवाही के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और रावण महाराज को लेकर निकले गोल बाजार रामलीला कमेटी के लोग सुभाष चौक पर रावण महाराज को खड़े करके नाराजगी जाहिर करते हुए अड़ गए। रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा रावण महाराज को खड़ा करके विरोध किए जाने के कारण चल समारोह जहां का तहां थम गया। जुलूस में रावण को एक जगह खड़ा कर देने की बात जब चारों तरफ फैली तो तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा एवं कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे जा पहुंचे। दोनों थाना प्रभारियों ने बड़े ही सहज अंदाज में गोल बाजार रामलीला कमेटी के सदस्यों से बातचीत करके इस विवाद की स्थिति को खत्म कराया और फिर दोबारा रावण महाराज चल समारोह जुलूस लेकर आगे बढ़ गए।
निर्णय के आधार पर नहीं हुआ अमल
दशहरा चल समारोह में गोलबाजार रामलीला मे मैदान से रावण महाराज अगुवाई करते थे यह व्यवस्था प्रशासनिक बैठक में निर्णय के आधार पर तय हुआ था लेकिन इस बार पुन:रावण महाराज को पीछे छोडकर हनुमानजी की प्रतिमा और मूर्तियों को रावण महाराज के आगे रवाना कर दिया गया। जिससे गोलबाजार रामलीला कमेटी सहित अन्य लोगों ने रावण महाराज को सुभाष चौक में रोक दिया। विवाद के बाद किसी तरह कुठला थाना प्रभारी एवं कोतवाली थाना प्रभारी ने स्थिति को भांपते हुए समझदारी से काम लिया और समझा बुझाकर फिर व्यवस्थित रूप से जुलूस को आगे बढ़ाया।