सागर ध्रुव की स्मृति में चल रहा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

कटनी। रीठी के जनपद पंचायत स्टेडियम में सागर ध्रुव की स्मृति में विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन चल रहा है। जिसमें क्षेत्र की बड़ी-बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया है। बताया गया कि इस टूर्नामेंट में बहोरीबंद-रीठी विधानसभा की ही टीमें हिस्सा लेकर खेल का प्रदर्शन करेंगी। तथा उक्त टूर्नामेंट का आगामी पांच जनवरी को विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम को दस हजार रुपए नगद राशि देकर समापन किया जाएगा।
गौरतलब है कि रीठी निवासी शिक्षक गणेश प्रसाद ध्रुव के पुत्र स्वर्गीय सागर ध्रुव रीठी नगर का एक होनहार युवा खिलाड़ी था, जिसका बीते दिनों एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। सागर के निधन से खिलाड़ियों में रोष व्याप्त था और उसके साथियों ने रीठी के नवनिर्मित स्टेडियम में सागर ध्रुव की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें हिस्सा लेने वाली टीमें प्रतिदिन खेल मैदान में अपना जौहर दिखा रही है। पांच जनवरी को फाइनल मैच में बिजेता होने वाली टीम को इक्कीस हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम को दस हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी युवा खिलाड़ी सद्दाम खान, आशु मेहरा, बिंदी बर्मन, सोनू, बसीम खान, ठंडा बर्मन, जितेन्द्र कोहरे, अजय बेगा सहित अन्य जनों का सहयोग सराहनीय है।
सागर ध्रुव की स्मृति में चल रहा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
कटनी। रीठी के जनपद पंचायत स्टेडियम में सागर ध्रुव की स्मृति में विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन चल रहा है। जिसमें क्षेत्र की बड़ी-बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया है। बताया गया कि इस टूर्नामेंट में बहोरीबंद-रीठी विधानसभा की ही टीमें हिस्सा लेकर खेल का प्रदर्शन करेंगी। तथा उक्त टूर्नामेंट का आगामी पांच जनवरी को विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम को दस हजार रुपए नगद राशि देकर समापन किया जाएगा। गौरतलब है कि रीठी निवासी शिक्षक गणेश प्रसाद ध्रुव के पुत्र स्वर्गीय सागर ध्रुव रीठी नगर का एक होनहार युवा खिलाड़ी था, जिसका बीते दिनों एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। सागर के निधन से खिलाड़ियों में रोष व्याप्त था और उसके साथियों ने रीठी के नवनिर्मित स्टेडियम में सागर ध्रुव की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें हिस्सा लेने वाली टीमें प्रतिदिन खेल मैदान में अपना जौहर दिखा रही है। पांच जनवरी को फाइनल मैच में बिजेता होने वाली टीम को इक्कीस हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम को दस हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी युवा खिलाड़ी सद्दाम खान, आशु मेहरा, बिंदी बर्मन, सोनू, बसीम खान, ठंडा बर्मन, जितेन्द्र कोहरे, अजय बेगा सहित अन्य जनों का सहयोग सराहनीय है।