जल जीवन मिशन: राखी पुरैनी के 306 घरों में पहुंच रहा नल से जल

जल जीवन मिशन: राखी पुरैनी के 306 घरों में पहुंच रहा नल से जल

 

 

कटनी। जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम राखी पुरैनी के हर घर में टोंटी वाले नल से स्वच्छ एवं शुद्ध जल  की आपूर्ति की जा रही है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के एस डामोर ने रविवार को राखी पुरैनी गांव का भ्रमण कर घरों तक नल से जल पहुंचने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की । गांव वालों ने दोनों टाइम सुबह-शाम नल से पानी मिलने की जानकारी दी।

Oplus_131072

करीब 1530 लोगों की आबादी वाले राखी पुरैनी गांव में करीब 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित जल‌जीवन मिशन की जल प्रदाय योजना से 306 घरों में टोंटी वाले नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है।  स्थानीय निवासी युवराज  ने घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार जताया है।

जल जीवन मिशन: राखी पुरैनी के 306 घरों में पहुंच रहा नल से जल

 

कटनी। जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम राखी पुरैनी के हर घर में टोंटी वाले नल से स्वच्छ एवं शुद्ध जल की आपूर्ति की जा रही है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के एस डामोर ने रविवार को राखी पुरैनी गांव का भ्रमण कर घरों तक नल से जल पहुंचने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की । गांव वालों ने दोनों टाइम सुबह-शाम नल से पानी मिलने की जानकारी दी।
करीब 1530 लोगों की आबादी वाले राखी पुरैनी गांव में करीब 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित जल‌जीवन मिशन की जल प्रदाय योजना से 306 घरों में टोंटी वाले नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासी युवराज ने घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार जताया है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित