पैसे के लेनदेन के विवाद में मारपीट पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, दो आरोपी भेजे गए जेल

पैसे के लेनदेन के विवाद में मारपीट पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, दो आरोपी भेजे गए जेल

 

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना  प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह ठाकुर और निवार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी द्वारा शांति भंग करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया गया।

Oplus_131072

माधवनगर थाना क्षेत्र की निवार चौकी अंतर्गत पैसे के लेनदेन के विवाद में दो व्यक्तियों ने जिसमें विवेक सिंह (पिता अशोक सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी खिरिया) और सिद्धू उर्फ सिंटा सिंह ठाकुर (पिता रघुराज सिंह ठाकुर, उम्र 24 वर्ष, निवासी टिकरिया) के बीच बहस मारपीट में बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु स्थिति काबू में न आते देख पुलिस ने धारा 170 बी एन एस एस के तहत मामला दर्ज किया गया , और शांति भंग करने के आरोप में दोनों को हिरासत में लेकर प्रदीप मिश्रा एसडीएम कटनी के समक्ष पेश किया गया, दोनों के कृत्य को देखते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश जारी किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप सिंह थाना माधव नगर, निवार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी, प्रधान आरक्षक मनीष अस्सैया, आरक्षक अरविंद कुशवाहा, और आरक्षक वकील की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा की किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े की स्थिति में पुलिस का सहयोग करें और समाज में शांति बनाए रखने में अपना योगदान दें।

पैसे के लेनदेन के विवाद में मारपीट पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, दो आरोपी भेजे गए जेल*

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह ठाकुर और निवार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी द्वारा शांति भंग करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया गया।
माधवनगर थाना क्षेत्र की निवार चौकी अंतर्गत पैसे के लेनदेन के विवाद में दो व्यक्तियों ने जिसमें विवेक सिंह (पिता अशोक सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी खिरिया) और सिद्धू उर्फ सिंटा सिंह ठाकुर (पिता रघुराज सिंह ठाकुर, उम्र 24 वर्ष, निवासी टिकरिया) के बीच बहस मारपीट में बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु स्थिति काबू में न आते देख पुलिस ने धारा 170 बी एन एस एस के तहत मामला दर्ज किया गया , और शांति भंग करने के आरोप में दोनों को हिरासत में लेकर प्रदीप मिश्रा एसडीएम कटनी के समक्ष पेश किया गया, दोनों के कृत्य को देखते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश जारी किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप सिंह थाना माधव नगर, निवार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी, प्रधान आरक्षक मनीष अस्सैया, आरक्षक अरविंद कुशवाहा, और आरक्षक वकील की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा की किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े की स्थिति में पुलिस का सहयोग करें और समाज में शांति बनाए रखने में अपना योगदान दें।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित