प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कटनी में, प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कटनी में, प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

 

कटनी। प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलम गार्डन कटनी आयोजित हुआ। जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से 132 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के बॉयज कैटेगिरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा व गर्ल्स कैटेगिरी में भोपाल की कनिष्का चौधरी दोनों प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान में मीतांश दीक्षित व स्वरा सूर्या, तृतीय स्थान में रुद्राक्ष गर्ग, आध्या धुर्वे रही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्याम निषाद ने जानकारी दी की प्रदेश स्तर से 2 बॉयज, 2 गर्ल्स चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्राफी व नगद पुरुस्कार दिया गया। सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया।

Oplus_131072

उद्धघाटन सत्र में मुख्यातिथि उमेश मिश्र प्रान्त मंत्री विहिप, समापन में अतिथि दीपक टंडन जिला अध्यक्ष भाजपा, डॉ.खम्परिया संरक्षक, जे.पी.निषादअध्यक्ष, शशि निषाद मंगलम गार्डन ऑनर, चीफ ऑर्बिटर श्रीहरी जी, शेखर वर्मा, ऑर्बिटर टीम सीबीएस अहिरवार, शिखा पल्टा, मोनिका निषाद, वंदना गेलानी, हिमानी बजाज, हर्षित श्रीवास्तव, आयुष सेन, डॉ गरिमा गर्ग, जैशिखा माँझी, पी आर पटनायक, वीरेन्द्र ताम्रकार, राजकुमार श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ जैन, पंकज अवस्थी की उपस्थिति रही।  सबसे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले स्कूल में प्रथम स्थान कटनी के सायना स्कूल, व द्वितीय स्थान सेंट गैब्रियल, तृतीय स्थान में कटनी के जेपीवी डीऐवी स्कूल रहे।

प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कटनी में, प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

कटनी। प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलम गार्डन कटनी आयोजित हुआ। जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से 132 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के बॉयज कैटेगिरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा व गर्ल्स कैटेगिरी में भोपाल की कनिष्का चौधरी दोनों प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान में मीतांश दीक्षित व स्वरा सूर्या, तृतीय स्थान में रुद्राक्ष गर्ग, आध्या धुर्वे रही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्याम निषाद ने जानकारी दी की प्रदेश स्तर से 2 बॉयज, 2 गर्ल्स चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्राफी व नगद पुरुस्कार दिया गया। सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया। उद्धघाटन सत्र में मुख्यातिथि उमेश मिश्र प्रान्त मंत्री विहिप, समापन में अतिथि दीपक टंडन जिला अध्यक्ष भाजपा, डॉ.खम्परिया संरक्षक, जे.पी.निषादअध्यक्ष, शशि निषाद मंगलम गार्डन ऑनर, चीफ ऑर्बिटर श्रीहरी जी, शेखर वर्मा, ऑर्बिटर टीम सीबीएस अहिरवार, शिखा पल्टा, मोनिका निषाद, वंदना गेलानी, हिमानी बजाज, हर्षित श्रीवास्तव, आयुष सेन, डॉ गरिमा गर्ग, जैशिखा माँझी, पी आर पटनायक, वीरेन्द्र ताम्रकार, राजकुमार श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ जैन, पंकज अवस्थी की उपस्थिति रही। सबसे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले स्कूल में प्रथम स्थान कटनी के सायना स्कूल, व द्वितीय स्थान सेंट गैब्रियल, तृतीय स्थान में कटनी के जेपीवी डीऐवी स्कूल रहे।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित