गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरुद्वारा साहिब लॉरेंस लाइन झिंझरी आयोजित करेगा विविध कार्यक्रम

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरुद्वारा साहिब लॉरेंस लाइन झिंझरी आयोजित करेगा विविध कार्यक्रम

Oplus_131072

कटनी। श्री गुरुद्वारा साहिब लारेन्स लाइन झींझरी प्रबंधक कमिटी द्वारा सिख समाज के प्रथम गुरु साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की कड़ी में 24.11.2024 दिन रविवार को विश्राम बाबा मे सुधार न्यास कॉलोनी स्थित गिरीश पार्क मे धूम धाम से प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इसी क्रम में दिनांक 22.11.24 दिन शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब की आरम्भता, 23.11.2024 दिन शनिवार को प्रात: 05.00 बजे से एक दिवसीय प्रभात फेरी का आयोजन उपरांत प्रात: 08.00 बजे से श्री निशान साहिब दी सेवा, दिंनाक 24.11.2024 दिन रविवार को प्रात: 10.00 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब जी के समाप्ति उपरांत भाई रागी जसपाल सिंह जी दर्दी जबलपुर वाले द्वारा कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। इसके उपरांत अनन्द सहिब का पाठ कर कड़ा प्रसाद व्रता कर दोपहर 01.30 बजे से शाम 04.30 तक गुरु जी का अटूट लंगर होगा। आयोजन समिति ने जिले के समस्त धर्म प्रेमी लोगों से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरुद्वारा साहिब लॉरेंस लाइन झिंझरी आयोजित करेगा विविध कार्यक्रम

कटनी। श्री गुरुद्वारा साहिब लारेन्स लाइन झींझरी प्रबंधक कमिटी द्वारा सिख समाज के प्रथम गुरु साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की कड़ी में 24.11.2024 दिन रविवार को विश्राम बाबा मे सुधार न्यास कॉलोनी स्थित गिरीश पार्क मे धूम धाम से प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इसी क्रम में दिनांक 22.11.24 दिन शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब की आरम्भता, 23.11.2024 दिन शनिवार को प्रात: 05.00 बजे से एक दिवसीय प्रभात फेरी का आयोजन उपरांत प्रात: 08.00 बजे से श्री निशान साहिब दी सेवा, दिंनाक 24.11.2024 दिन रविवार को प्रात: 10.00 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब जी के समाप्ति उपरांत भाई रागी जसपाल सिंह जी दर्दी जबलपुर वाले द्वारा कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। इसके उपरांत अनन्द सहिब का पाठ कर कड़ा प्रसाद व्रता कर दोपहर 01.30 बजे से शाम 04.30 तक गुरु जी का अटूट लंगर होगा। आयोजन समिति ने जिले के समस्त धर्म प्रेमी लोगों से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान