स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया मे चलाया जागरूकता अभियान, सायबर, यातायात अन्य अपराधो के सबंध मे ग्रामीणों को किया जागरूक

स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया मे चलाया जागरूकता अभियान, सायबर, यातायात अन्य अपराधो के सबंध मे ग्रामीणों को किया जागरूक

Oplus_131072

कटनी। आज 16 दिसंबर 24 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे आमजन को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया। साथ ही उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी।

यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया मे चलाया जागरूकता अभियान, सायबर, यातायात अन्य अपराधो के सबंध मे ग्रामीणों को किया जागरूक

कटनी। आज 16 दिसंबर 24 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे आमजन को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया। साथ ही उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी। यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा