स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया मे चलाया जागरूकता अभियान, सायबर, यातायात अन्य अपराधो के सबंध मे ग्रामीणों को किया जागरूक

कटनी। आज 16 दिसंबर 24 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे आमजन को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया। साथ ही उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी।
यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया मे चलाया जागरूकता अभियान, सायबर, यातायात अन्य अपराधो के सबंध मे ग्रामीणों को किया जागरूक
कटनी। आज 16 दिसंबर 24 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे आमजन को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया। साथ ही उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी। यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
