स्लीमनाबाद पुलिस ने जुआ फड़ में रेट मारते हुए 5 जुआरियों को दबोचा, दो सटोरियों को भी किया रंगेहाथों गिरफ्तार

स्लीमनाबाद पुलिस ने जुआ फड़ में रेट मारते हुए 5 जुआरियों को दबोचा, दो सटोरियों को भी किया रंगेहाथों गिरफ्तार

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर आज 06 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर एक जुआफड़ में छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान ग्राम बड़खेड़ा भरदा तालाब के किनारे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर बड़खेड़ा तालाब के किनारे संदीप सोनी पिता हल्लू सोनी उम्र 28 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, श्रीकांत पिता कसोरी कोल उम्र 22 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, संतोष बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 38 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, मंजू चौधरी पिता बेड़ीलाल चौधरी उम्र 26 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, विशाल पिता परमू कोल उम्र 40 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई।

एक अन्य कार्यवाही में देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया मे दो व्यक्ति अलग अलग सट्टा पट्टी काट रहे थे। सूचना पर देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे, जिन्है घेराबंधी कर पकड़ा गया। पकड़े गए ललित पिता परूषोराम चक्रवर्ती उम्र 35 साल निवासी कौड़िया एवं राजा पिता फूलचन्द्र जायसवाल उम्र 23 साल निवासी कौड़िया को रंगे हाथों सट्टा पट्टी काटते हुए पकड़ा गया। आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि संतोष बड़गैया, सउनि जुबेर अली, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया, प्र.आर.  विजय सिंह, आर. विशाल शिवहरे, सोने सिंह, अभिषेक सिंह राजावत, दीपक यादव, विवेक झारिया, अंचल सिंह, बृजेश सिंह, रजनीश तेकाम, नेहा भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।

स्लीमनाबाद पुलिस ने जुआ फड़ में रेट मारते हुए 5 जुआरियों को दबोचा, दो सटोरियों को भी किया रंगेहाथों गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर आज 06 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर एक जुआफड़ में छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान ग्राम बड़खेड़ा भरदा तालाब के किनारे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर बड़खेड़ा तालाब के किनारे संदीप सोनी पिता हल्लू सोनी उम्र 28 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, श्रीकांत पिता कसोरी कोल उम्र 22 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, संतोष बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 38 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, मंजू चौधरी पिता बेड़ीलाल चौधरी उम्र 26 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद, विशाल पिता परमू कोल उम्र 40 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई।
एक अन्य कार्यवाही में देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया मे दो व्यक्ति अलग अलग सट्टा पट्टी काट रहे थे। सूचना पर देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे, जिन्है घेराबंधी कर पकड़ा गया। पकड़े गए ललित पिता परूषोराम चक्रवर्ती उम्र 35 साल निवासी कौड़िया एवं राजा पिता फूलचन्द्र जायसवाल उम्र 23 साल निवासी कौड़िया को रंगे हाथों सट्टा पट्टी काटते हुए पकड़ा गया। आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि संतोष बड़गैया, सउनि जुबेर अली, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया, प्र.आर. विजय सिंह, आर. विशाल शिवहरे, सोने सिंह, अभिषेक सिंह राजावत, दीपक यादव, विवेक झारिया, अंचल सिंह, बृजेश सिंह, रजनीश तेकाम, नेहा भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी