चार जुआरियों को स्लीमनाबाद पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया के द्वारा आज 15 नवंबर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम बड़खेरा के हार बगीचा में कुछ लोगों को रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर दबिश दी गई जहा ग्राम बड़खेरा के हार बगीचा मे देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी की गई।, जिसमें जुआडियान छोटेलाल चौधरी पिता मूल्लू चौधरी उम्र 60 साल नि पड़रभटा, राजेन्द्र चौधरी पिता राम मिलन चौधरी उम्र 35 साल नि बड़खेरा, वारेलाल चौधरी पिता रतिया चौधरी उम्र 40 साल नि देवरी, ललन कुशवाहा पिता दासी कुशवाहा उम्र 33 साल नि.मवई थाना स्लीमनाबाद को घेराबंदी कर तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया। जिनके फड एवं पास 830/- रूपये एवं 52 तास पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में निरीक्षक अखलेश दाहिया, प्रआर अंजनी मिश्रा, आरक्षक रोहित पाटकार, विशाल शिवहरे, सौरभ पटेल, दुर्गेश विश्वकर्मा एवं अभिषेक सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही।
चार जुआरियों को स्लीमनाबाद पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया के द्वारा आज 15 नवंबर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम बड़खेरा के हार बगीचा में कुछ लोगों को रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर दबिश दी गई जहा ग्राम बड़खेरा के हार बगीचा मे देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी की गई।, जिसमें जुआडियान छोटेलाल चौधरी पिता मूल्लू चौधरी उम्र 60 साल नि पड़रभटा, राजेन्द्र चौधरी पिता राम मिलन चौधरी उम्र 35 साल नि बड़खेरा, वारेलाल चौधरी पिता रतिया चौधरी उम्र 40 साल नि देवरी, ललन कुशवाहा पिता दासी कुशवाहा उम्र 33 साल नि.मवई थाना स्लीमनाबाद को घेराबंदी कर तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया। जिनके फड एवं पास 830/- रूपये एवं 52 तास पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में निरीक्षक अखलेश दाहिया, प्रआर अंजनी मिश्रा, आरक्षक रोहित पाटकार, विशाल शिवहरे, सौरभ पटेल, दुर्गेश विश्वकर्मा एवं अभिषेक सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही।