15 नवंबर से आयोजित होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेला, निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी कर सौंपे दायित्व

15 नवंबर से आयोजित होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेला, निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी कर सौंपे दायित्व

Oplus_131072

 

कटनी। नगरपालिक निगम कटनी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेले का आयोजन दिनांक 15 नवंबर से 20 नवम्बर तक किया जाना है। जिसमें मेले का भव्य जुलूस 15 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे मधई मंदिर से प्रारंभ होकर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, सुभाष चौक,झंडा बाजार,शेर चौक, आज़ाद चौक एवं मिशन चौक होते हुए कटाये घाट श्री बजरंग बली मंदिर तक जायेगा।मेले के सफल आयोजन हेतु नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी कर संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु उपायुक्त वित्त पवन कुमार अहिरवार को मेला प्रभारी, प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सह मेला प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को सहा मेला प्रभारी अधिकारी बनाते हुए निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी को समुचित प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा बेरिकेड, पहुँच मार्गों की मरम्मत, मंच संचालन, प्रदर्शिनी, पार्किंग जैसे विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। श्री दुबे ने समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं मेला प्रभारी अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करते हुए अपनी अपनी सहभागिता देते हुए मेले को सफलता पूर्वक संपन्न कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

15 नवंबर से आयोजित होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेला, निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी कर सौंपे दायित्व

कटनी। नगरपालिक निगम कटनी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेले का आयोजन दिनांक 15 नवंबर से 20 नवम्बर तक किया जाना है। जिसमें मेले का भव्य जुलूस 15 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे मधई मंदिर से प्रारंभ होकर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, सुभाष चौक,झंडा बाजार,शेर चौक, आज़ाद चौक एवं मिशन चौक होते हुए कटाये घाट श्री बजरंग बली मंदिर तक जायेगा।मेले के सफल आयोजन हेतु नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी कर संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु उपायुक्त वित्त पवन कुमार अहिरवार को मेला प्रभारी, प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सह मेला प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को सहा मेला प्रभारी अधिकारी बनाते हुए निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी को समुचित प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा बेरिकेड, पहुँच मार्गों की मरम्मत, मंच संचालन, प्रदर्शिनी, पार्किंग जैसे विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। श्री दुबे ने समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं मेला प्रभारी अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करते हुए अपनी अपनी सहभागिता देते हुए मेले को सफलता पूर्वक संपन्न कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का