शिशिर मुखर्जी एवं राकेश शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कैमोर बनी विजेता, फायनल मैच में कैमोर ने उज्जैन को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर जीत की दर्ज

कटनी। शिशिर मुखर्जी एवं राकेश शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में फायनल मैच में कैमोर ने उज्जैन को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली।
आयुध निर्माणी स्टेडियम में गत 10 दिसम्बर से जारी स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल मैच उज्जैन और कैमोर के मध्य खेला गया। इससे पूर्व आयोजन के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। तदोपरांत
स्व.शिशिर मुखर्जी एवं राकेश शर्मा को मैदान में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देने के बाद फाइनल मैच आरंभ हुआ।
फायनल मैच के संघर्षपूर्ण मुकाबले में मैच के शुरूआती चार मिनट में ही मिले पेनाल्टी कार्नर के शूटआउट पर शानदार हेड लगाकर न केवल उज्जैन बल्कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर जान कटारा ने टीम को बढ़त दिला दी। उज्जैन के जान ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक पांच गोल किए। इसके बाद दोनों ही टीमों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने के कई प्रयास विफल रहे, लेकिन हाफ टाइम से ठीक सात मिनट पूर्व कैमोर टीम के देवेन्द्र चौधरी ने टीम के लिए बेहतरीन गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। जिसके बाद उज्जैन के सेंटर फारवर्ड से डायरेक्ट किये गए शूटआउट पर शानदार टच देकर एक और गोल करके टीम को पुनः 2-1 से बढ़त पर ला दिया।
हाफ टाइम के बाद शुरू हुए फाइनल मैच के मुकाबले में कैमोर ने एक बार फिर से उज्जैन पर चढ़ाई करते हुए हाफ टाइम के सातवें मिनट में लक्खू भाई ने बहुत ही करिश्माई तरह से गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया। इस तरह फाइनल मैच मुकाबले में दोनों ही टीम 2-2 की बराबरी पर रहीं और पेनाल्टी शूटआउट में कैमोर ने 2-1 से बढ़त बनाते हुए राज्य स्तरीय फुटबॉल ट्राफी अपने नाम कर ली।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथिद्वय समाजसेवी
विपिन दीक्षित, सिद्धार्थ जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद विनीत जायसवाल, आकाश लालवानी, डाक्टर वाई एस परिहार, अनवर हुसैन सहित टूर्नामेंट में निर्णायक संतोष कुशवाहा एवं लायंसमेन लकी चाहिल तथा रामा राव रहे। विजयी एवं सह विजयी टीम को अतिथियों के द्वारा पुरष्कृत करने के साथ ही टूर्नामेंट का समापन हुआ।
यंग बॉयज क्लब आयुध निर्माणी कटनी के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में विशेष सहयोगी शक्ति प्रताप सिंह को आयोजक द्वारा विशेष रूप से पुरूष्कृत किया गया। क्लब के आशीष श्रीवास, ज्वेल मसीह, अस्तित्व सिंह, आयुष वंशकार, अमित एंड्रूज, अनुज बेलिया, विशाल प्रसाद उर्फ नानू, मुकेश उर्फ काली, सत्येंद्र सिंह उर्फ फूटा, अंकुर पाठक, देवेंद्र चौधरी, तरूण मेहरा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहयोग के लिए निर्माणी प्रशासन सहित परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
शिशिर मुखर्जी एवं राकेश शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कैमोर बनी विजेता, फायनल मैच में कैमोर ने उज्जैन को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर जीत की दर्ज
कटनी। शिशिर मुखर्जी एवं राकेश शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में फायनल मैच में कैमोर ने उज्जैन को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली।
आयुध निर्माणी स्टेडियम में गत 10 दिसम्बर से जारी स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल मैच उज्जैन और कैमोर के मध्य खेला गया। इससे पूर्व आयोजन के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। तदोपरांत
स्व.शिशिर मुखर्जी एवं राकेश शर्मा को मैदान में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देने के बाद फाइनल मैच आरंभ हुआ।
फायनल मैच के संघर्षपूर्ण मुकाबले में मैच के शुरूआती चार मिनट में ही मिले पेनाल्टी कार्नर के शूटआउट पर शानदार हेड लगाकर न केवल उज्जैन बल्कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर जान कटारा ने टीम को बढ़त दिला दी। उज्जैन के जान ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक पांच गोल किए। इसके बाद दोनों ही टीमों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने के कई प्रयास विफल रहे, लेकिन हाफ टाइम से ठीक सात मिनट पूर्व कैमोर टीम के देवेन्द्र चौधरी ने टीम के लिए बेहतरीन गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। जिसके बाद उज्जैन के सेंटर फारवर्ड से डायरेक्ट किये गए शूटआउट पर शानदार टच देकर एक और गोल करके टीम को पुनः 2-1 से बढ़त पर ला दिया।
हाफ टाइम के बाद शुरू हुए फाइनल मैच के मुकाबले में कैमोर ने एक बार फिर से उज्जैन पर चढ़ाई करते हुए हाफ टाइम के सातवें मिनट में लक्खू भाई ने बहुत ही करिश्माई तरह से गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया। इस तरह फाइनल मैच मुकाबले में दोनों ही टीम 2-2 की बराबरी पर रहीं और पेनाल्टी शूटआउट में कैमोर ने 2-1 से बढ़त बनाते हुए राज्य स्तरीय फुटबॉल ट्राफी अपने नाम कर ली।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथिद्वय समाजसेवी
विपिन दीक्षित, सिद्धार्थ जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद विनीत जायसवाल, आकाश लालवानी, डाक्टर वाई एस परिहार, अनवर हुसैन सहित टूर्नामेंट में निर्णायक संतोष कुशवाहा एवं लायंसमेन लकी चाहिल तथा रामा राव रहे। विजयी एवं सह विजयी टीम को अतिथियों के द्वारा पुरष्कृत करने के साथ ही टूर्नामेंट का समापन हुआ।
यंग बॉयज क्लब आयुध निर्माणी कटनी के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में विशेष सहयोगी शक्ति प्रताप सिंह को आयोजक द्वारा विशेष रूप से पुरूष्कृत किया गया। क्लब के आशीष श्रीवास, ज्वेल मसीह, अस्तित्व सिंह, आयुष वंशकार, अमित एंड्रूज, अनुज बेलिया, विशाल प्रसाद उर्फ नानू, मुकेश उर्फ काली, सत्येंद्र सिंह उर्फ फूटा, अंकुर पाठक, देवेंद्र चौधरी, तरूण मेहरा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहयोग के लिए निर्माणी प्रशासन सहित परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।