अनुभाग स्तरीय जमीन विवाद निराकरण शिविर का आयोजन हुआ बरही में, विवादों को सुनकर मौके पर कराया गया निराकरण, एसडीओपी श्री सिंह की मौजूदगी में हुई सुनवाई

अनुभाग स्तरीय जमीन विवाद निराकरण शिविर का आयोजन हुआ बरही में, विवादों को सुनकर मौके पर कराया गया निराकरण, एसडीओपी श्री सिंह की मौजूदगी में हुई सुनवाई

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा लगातार बढ़ रही जमीन संबंधी शिकायतों को देखते हुए शिकायतों के निराकरण हेतु अनुभाग स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जमीन संबंधी जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिससे लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाकर मौके पर ही तत्काल उसका निराकरण किया जा सके।

एसपी श्रीरंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आज 25 अक्टूबर को थाना बरही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह की अगवाई में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी खितौली के.के. पटेल, थाना बरही के स्टाफ एवं राजस्व विभाग से तहसीलदार बरही नितिन पटेल, नायब तहसीलदार  मनोज नामदेव की उपस्थिति में अनुभाग स्तरीय जमीन संबंधी एवं जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे जमीन संबंधी जन शिकायत शिविर में लगभग 52 जमीन संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें जमीन पर कब्जा दिलाने, कब्जा हटाने, रास्ता न देने, दूसरे की जमीन पर कचरा डालने, पारिवारिक बंटवारा, फसल बोने काटने से सम्बन्धित शिकायतों को मौके पर ही सुना जाकर 38  शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं अन्य 14 शिकायतों को निराकरण द्वितीय पक्ष उपस्थित न होने, दोनों पक्ष के सहमत न होने एवं मान. न्यायालय में विचारण चलने के कारण शिकायतों का निराकरण नहीं हो सका।

कई मामलों में मौके पर वाउन्ड ओवर की कार्यवाही की जाकर शांति बनाए रखने हेतु भी समझाइस दी गई। इसी तरह के शिविर का आयोजन थाना बरही एवं राजस्व विभाग द्वारा भविष्य में आगे भी जारी रहेगा।अनुभाग स्तरीय जमीन विवाद निराकरण शिविर का आयोजन हुआ बरही में, विवादों को सुनकर मौके पर कराया गया निराकरण, एसडीओपी श्री सिंह की मौजूदगी में हुई सुनवाई

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा लगातार बढ़ रही जमीन संबंधी शिकायतों को देखते हुए शिकायतों के निराकरण हेतु अनुभाग स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जमीन संबंधी जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिससे लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाकर मौके पर ही तत्काल उसका निराकरण किया जा सके।
एसपी श्रीरंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आज 25 अक्टूबर को थाना बरही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह की अगवाई में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी खितौली के.के. पटेल, थाना बरही के स्टाफ एवं राजस्व विभाग से तहसीलदार बरही नितिन पटेल, नायब तहसीलदार मनोज नामदेव की उपस्थिति में अनुभाग स्तरीय जमीन संबंधी एवं जन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे जमीन संबंधी जन शिकायत शिविर में लगभग 52 जमीन संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें जमीन पर कब्जा दिलाने, कब्जा हटाने, रास्ता न देने, दूसरे की जमीन पर कचरा डालने, पारिवारिक बंटवारा, फसल बोने काटने से सम्बन्धित शिकायतों को मौके पर ही सुना जाकर 38 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं अन्य 14 शिकायतों को निराकरण द्वितीय पक्ष उपस्थित न होने, दोनों पक्ष के सहमत न होने एवं मान. न्यायालय में विचारण चलने के कारण शिकायतों का निराकरण नहीं हो सका।
कई मामलों में मौके पर वाउन्ड ओवर की कार्यवाही की जाकर शांति बनाए रखने हेतु भी समझाइस दी गई। इसी तरह के शिविर का आयोजन थाना बरही एवं राजस्व विभाग द्वारा भविष्य में आगे भी जारी रहेगा।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित