शालेय विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में किया अपने हुनर का सफलतम प्रदर्शन, वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया पुरुस्कृत

शालेय विद्यार्थियों ने  विभिन्न क्षेत्रों में किया अपने हुनर का सफलतम प्रदर्शन, वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया पुरुस्कृत

Oplus_131072

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र -छात्राएं शालेय शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न सह शैक्षिक कार्यक्रमों में भी खुलकर भाग लेते हैं। गत दिवस चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर छात्र -छात्राओं द्वारा विद्यालय में आयोजित सांप सीढ़ी नामक खेलकूद प्रतियोगिता में आनंद विभोर होकर खेलते हुए, खेल के आनंद का जम कर लुफ्त उठाये। विद्यालयीन गणित शिक्षक जितेंद्र दुबे और अजय पटेल द्वारा  बच्चों के मन में खेल के प्रति जाग्रत की गयी भा वना को पढ़ाई से जोड़ते हुए विद्यालयीन शाला प्रभारी श्रीमती कविता जैन ने बताया कि जब से उनके विद्यालय में नित नये खेलकूदों का प्रदर्शन शालेय शिक्षक -शिक्षकाओं द्वारा अलग अलग अंदाज में कराये जाने लगे, तब से विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थित में आपेक्षित सुधार देखने को मिला  है। यही कारण है, कि वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा खेल में बाजी मारने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विद्यालय में सह शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर इसे पढ़ाई का ही अभिन्न अंग की संज्ञा देने वालों में शाला प्रभारी श्रीमती कविता जैन,वरिष्ठ शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिँह राजपूत, जितेंद्र दुबे, अजय पटेल, श्रीमती रश्मि विश्व कर्मा, मनीषा काम्बले, मोहना जरगर सोनी, निधि पटेरिया और शाला प्रबंध कार्यकारणी की अध्यक्ष नेहा मिश्रा, व भ्रत्य अनिल पाण्डेय, श्रीमती लक्ष्मी बाई राजक, नीलम श्रीवास प्रमुख्य हैं।

शालेय विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में किया अपने हुनर का सफलतम प्रदर्शन, वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया पुरुस्कृत

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र -छात्राएं शालेय शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न सह शैक्षिक कार्यक्रमों में भी खुलकर भाग लेते हैं। गत दिवस चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर छात्र -छात्राओं द्वारा विद्यालय में आयोजित सांप सीढ़ी नामक खेलकूद प्रतियोगिता में आनंद विभोर होकर खेलते हुए, खेल के आनंद का जम कर लुफ्त उठाये। विद्यालयीन गणित शिक्षक जितेंद्र दुबे और अजय पटेल द्वारा बच्चों के मन में खेल के प्रति जाग्रत की गयी भा वना को पढ़ाई से जोड़ते हुए विद्यालयीन शाला प्रभारी श्रीमती कविता जैन ने बताया कि जब से उनके विद्यालय में नित नये खेलकूदों का प्रदर्शन शालेय शिक्षक -शिक्षकाओं द्वारा अलग अलग अंदाज में कराये जाने लगे, तब से विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थित में आपेक्षित सुधार देखने को मिला है। यही कारण है, कि वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा खेल में बाजी मारने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विद्यालय में सह शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर इसे पढ़ाई का ही अभिन्न अंग की संज्ञा देने वालों में शाला प्रभारी श्रीमती कविता जैन,वरिष्ठ शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिँह राजपूत, जितेंद्र दुबे, अजय पटेल, श्रीमती रश्मि विश्व कर्मा, मनीषा काम्बले, मोहना जरगर सोनी, निधि पटेरिया और शाला प्रबंध कार्यकारणी की अध्यक्ष नेहा मिश्रा, व भ्रत्य अनिल पाण्डेय, श्रीमती लक्ष्मी बाई राजक, नीलम श्रीवास प्रमुख्य हैं।

Recent Post

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण

नियमों की अवहेलना करने पर तीन उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार निरस्‍त, उर्वरक विक्रेताओं को एक माह के अंदर खाद स्‍कंधों का विक्रय करने के दिए गये निर्देश, एक माह के बाद बचे उर्वरकों को किया जाएगा राजसात

🌟भ्रष्टाचार🌟 सचिव मैडम छुट्टी पर, फिर भी फर्जी बिल लगाकर कर दिया लाखों का भुगतान, ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द सचिव पर लगे गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की लिखित शिकायत