दुकान में निकला रसल वाइपर, माँ लक्ष्मी गौ सेवा समिति के सर्फ मित्र सतीश सोनी ने किया रेस्क्यू

कटनी। वैसे तो सर्प जहरीला हो या फिर ना हो सर्प को देखकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। शहर में कुछ ऐसे सर्प मित्र हैं जो की घरों दुकानों एवं आबादी वाले अन्य क्षेत्रों में निकलने वाले सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू करके उन्हें जंगल में छोड़ने का कार्य कर रहे हैं। बीते दिनों शहर के एक जाने-माने सर्प मित्र ने दुकान के पिछले हिस्से में सर्प निकालने की सूचना मिलने के बाद जब रेस्क्यू किया तो उनके हाथ भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे जहरीला माना जाने वाला रसल वाइपर सांप लगा। सर्प मित्र ने रसल वाइपर का सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।
सबसे विषैला सांप रसल वाइपर की रेस्क्यू के संबंध में बातचीत करते मां लक्ष्मी गौ सेवा समिति के सर्पमित्र सतीश सोनी ने कहा कि कृषि उपज मंडी के समीप मौजूद दुकान के पीछे एक जगह सांप देखे जाने की सूचना लोगों ने दी। पहुँच कर देखा तो रसल वाइपर सांप कबाड़ के बोरो मे छीपा बैठा था। यह सांप अजगर जैसा दिखने के कारण लोग धोखा खा जाते है और इसका शिकार हो जाते है। ये सांप लगभग 5 फुट तक की लम्बाई का था। वहां से काफी वजनदार सांप का रेस्कू किया गया। सर्पमित्र श्री सोनी ने कहा कि रसल वाइपर सांप में हीमोटोक्सीन बैनम पाया जाता है, यह बहुत ही जहरीला होता है। इससे बड़े दांत किसी भी दूसरे सांपो मे नहीं पाया जाता। इसके काटने पर ब्लड के थक्के जम जाते है ये 2 फूट तक जम्प कर के काट सकता है। ये कुकर की सिटी जैसी आवाज निकालता है। इसमें कई प्रजाति पाई जाती है। इसके काटने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाना चाहिए। झाड फूक के चक्कर मे नहीं पड़ना चाहिये। सर्पमित्र द्वारा विषैला सांप को सुरक्षित पकड़ कर सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कहीं सर्प दिखाई दे तो उसे मारें नहीं बल्कि सर्प मित्रों को सूचित करें। जिससे उनका सुरक्षित रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित माहौल में छोड़ा जा सके।
दुकान में निकला रसल वाइपर, माँ लक्ष्मी गौ सेवा समिति के सर्फ मित्र सतीश सोनी ने किया रेस्क्यू
कटनी। वैसे तो सर्प जहरीला हो या फिर ना हो सर्प को देखकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। शहर में कुछ ऐसे सर्प मित्र हैं जो की घरों दुकानों एवं आबादी वाले अन्य क्षेत्रों में निकलने वाले सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू करके उन्हें जंगल में छोड़ने का कार्य कर रहे हैं। बीते दिनों शहर के एक जाने-माने सर्प मित्र ने दुकान के पिछले हिस्से में सर्प निकालने की सूचना मिलने के बाद जब रेस्क्यू किया तो उनके हाथ भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे जहरीला माना जाने वाला रसल वाइपर सांप लगा। सर्प मित्र ने रसल वाइपर का सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।
सबसे विषैला सांप रसल वाइपर की रेस्क्यू के संबंध में बातचीत करते मां लक्ष्मी गौ सेवा समिति के सर्पमित्र सतीश सोनी ने कहा कि कृषि उपज मंडी के समीप मौजूद दुकान के पीछे एक जगह सांप देखे जाने की सूचना लोगों ने दी। पहुँच कर देखा तो रसल वाइपर सांप कबाड़ के बोरो मे छीपा बैठा था। यह सांप अजगर जैसा दिखने के कारण लोग धोखा खा जाते है और इसका शिकार हो जाते है। ये सांप लगभग 5 फुट तक की लम्बाई का था। वहां से काफी वजनदार सांप का रेस्कू किया गया। सर्पमित्र श्री सोनी ने कहा कि रसल वाइपर सांप में हीमोटोक्सीन बैनम पाया जाता है, यह बहुत ही जहरीला होता है। इससे बड़े दांत किसी भी दूसरे सांपो मे नहीं पाया जाता। इसके काटने पर ब्लड के थक्के जम जाते है ये 2 फूट तक जम्प कर के काट सकता है। ये कुकर की सिटी जैसी आवाज निकालता है। इसमें कई प्रजाति पाई जाती है। इसके काटने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाना चाहिए। झाड फूक के चक्कर मे नहीं पड़ना चाहिये। सर्पमित्र द्वारा विषैला सांप को सुरक्षित पकड़ कर सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कहीं सर्प दिखाई दे तो उसे मारें नहीं बल्कि सर्प मित्रों को सूचित करें। जिससे उनका सुरक्षित रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित माहौल में छोड़ा जा सके।