राजनैतिक दल शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची बनानें में करें सहयोग – कमिश्नर अभय वर्मा, कमिश्नर जबलपुर संभाग ने फोटो निर्वाचक नामावली का देखा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

राजनैतिक दल शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची बनानें में करें सहयोग – कमिश्नर अभय वर्मा, कमिश्नर जबलपुर संभाग ने फोटो निर्वाचक नामावली का देखा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

Oplus_131072

कटनी। जबलपुर संभाग के कमिश्नर एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री अभय वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शुद्ध मतदाता सूची के निर्माण में राजनैतिक दलों से सक्रिय सहयोग और भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि 16 एवं 17 नवंबर को मतदान केन्द्रों में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में सहभागिता निभानें और पात्र व्यक्ति का नाम जोड़नें एवं मृत एवं अपात्र मतदाताओं का नाम कटवानें के कार्य में सहयोग करें। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव विशेष तौर पर मौजूद रहे।

संभायुक्त ने कहा कि राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों में बीएल ए नियुक्त कर उनकी उपस्थिति मे शुद्ध मतदाता सूची निर्माण कार्य में सहयोग करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, बहोरीबंद राकेश चौरसिया एवं ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और पदाधिकारियों एवं तहसीलदारों एवं बीएलओ और महाविद्यालय के कैंपस एम्बेस्डरों तथा शासकीय तिलक महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ आर.पी सिंह की मौजूदगी रही।

कुल 9 लाख 91 हजार 57 मतदाता

समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि जिले की अनुमानित कुल जनसंख्या 15 लाख 67 हजार 91 है। तथा जिले की चारों विधानसभा अंतर्गत आने वाली तहसीलों को मिलाकर कुल 1168 मतदान केन्द्र है। जिसके अंतर्गत कुल 9 लाख 91 हजार 57 मतदाता है। जिसमें पुरुष 5 लाख 6 हजार 813 तथा महिला मतदाता 4 लाख 84 हजार 222 सहित 22 अन्य मतदाता शामिल है। जिले में सर्विस वोटर 677 है जिसमें 666 पुरूष और 19 महिला सर्विस वोटर शामिल है। जिले का जेंडर रेशो 955.43 तथा ई.पी. रेशो 63.24 है। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने मतदाता सूची को अद्यतन करने व त्रुटि रहित बनाने के निर्देश दिए।

सर्वाधिक युवा बहोरीबंद में जुड़े

कमिश्नर अभय वर्मा को बताया गया कि 18 से 19 आयुवर्ग पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु चलाए जा रहे अभियान की वजह से अब 18 से 19 आयुवर्ग के 3 हजार 2 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये गए है। इनमें से सर्वाधिक युवा 1 हजार 13 नाम बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए है। इसी प्रकार 18 से 19 आयु वर्ग के 878 युवाओं के नाम विधानसभा विजयराघवगढ़ में, 710 युवाओं के नाम बड़वारा अ.ज.जा विधानसभा क्षेत्र में  और 401 युवाओं के नाम मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किये गए है।

मतदान केन्द्रों में रहे बीएलओ की मौजूदगी

संभागायुक्त श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि 28 नवंबर तक सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित हो। ग्राम पंचायतों, नगर निगम और निगर पंचायत से मृत मतदाताओं की सूची लेकर मृत व्यक्तियों के नाम काटनें की कार्यवाही की जाए वहीं शादी होकर आई महिलाओं का नाम प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए। बीएलओ पंजी बनाए और मोबाइल एप चलानें के लिए दक्षता प्रदान करनें बीएलओ के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाए। संभागायुक्त ने विजयराघवगढ़ में कम जेंडर रेशियों के मद्देनजर तहसीलदार विजयराघवगढ़ को विशेष प्रयास करनें के निर्देश दिए।

प्राप्त आवेदनों की, की समीक्षा

रोल प्रेक्षक श्री वर्मा द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत जिले की चारों विधानसभा के अंतर्गत प्राप्त फार्म 6,7 एवं 8 की समीक्षा किए जाने पर विगत शनिवार 9 नवंबर एवं रविवार 10 नवंबर को आयोजित विशेष शिविर के दौरान कुल 3 हजार 545 दावे- आपत्तियां प्राप्त होने की जानकारी दी गई। जिसपर रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने आगामी 16 नवंबर एवं 17 नवंबर को आयोजित हानें वाले विशेष शिविर के दौरान नाम जोड़नें और काटनें के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

राजनैतिक दल शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची बनानें में करें सहयोग – कमिश्नर अभय वर्मा, कमिश्नर जबलपुर संभाग ने फोटो निर्वाचक नामावली का देखा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

कटनी। जबलपुर संभाग के कमिश्नर एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री अभय वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शुद्ध मतदाता सूची के निर्माण में राजनैतिक दलों से सक्रिय सहयोग और भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि 16 एवं 17 नवंबर को मतदान केन्द्रों में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में सहभागिता निभानें और पात्र व्यक्ति का नाम जोड़नें एवं मृत एवं अपात्र मतदाताओं का नाम कटवानें के कार्य में सहयोग करें। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव विशेष तौर पर मौजूद रहे।
संभायुक्त ने कहा कि राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों में बीएल ए नियुक्त कर उनकी उपस्थिति मे शुद्ध मतदाता सूची निर्माण कार्य में सहयोग करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, बहोरीबंद राकेश चौरसिया एवं ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और पदाधिकारियों एवं तहसीलदारों एवं बीएलओ और महाविद्यालय के कैंपस एम्बेस्डरों तथा शासकीय तिलक महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ आर.पी सिंह की मौजूदगी रही।
कुल 9 लाख 91 हजार 57 मतदाता
समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि जिले की अनुमानित कुल जनसंख्या 15 लाख 67 हजार 91 है। तथा जिले की चारों विधानसभा अंतर्गत आने वाली तहसीलों को मिलाकर कुल 1168 मतदान केन्द्र है। जिसके अंतर्गत कुल 9 लाख 91 हजार 57 मतदाता है। जिसमें पुरुष 5 लाख 6 हजार 813 तथा महिला मतदाता 4 लाख 84 हजार 222 सहित 22 अन्य मतदाता शामिल है। जिले में सर्विस वोटर 677 है जिसमें 666 पुरूष और 19 महिला सर्विस वोटर शामिल है। जिले का जेंडर रेशो 955.43 तथा ई.पी. रेशो 63.24 है। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने मतदाता सूची को अद्यतन करने व त्रुटि रहित बनाने के निर्देश दिए।
सर्वाधिक युवा बहोरीबंद में जुड़े
कमिश्नर अभय वर्मा को बताया गया कि 18 से 19 आयुवर्ग पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु चलाए जा रहे अभियान की वजह से अब 18 से 19 आयुवर्ग के 3 हजार 2 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये गए है। इनमें से सर्वाधिक युवा 1 हजार 13 नाम बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए है। इसी प्रकार 18 से 19 आयु वर्ग के 878 युवाओं के नाम विधानसभा विजयराघवगढ़ में, 710 युवाओं के नाम बड़वारा अ.ज.जा विधानसभा क्षेत्र में और 401 युवाओं के नाम मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किये गए है।
मतदान केन्द्रों में रहे बीएलओ की मौजूदगी
संभागायुक्त श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि 28 नवंबर तक सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित हो। ग्राम पंचायतों, नगर निगम और निगर पंचायत से मृत मतदाताओं की सूची लेकर मृत व्यक्तियों के नाम काटनें की कार्यवाही की जाए वहीं शादी होकर आई महिलाओं का नाम प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए। बीएलओ पंजी बनाए और मोबाइल एप चलानें के लिए दक्षता प्रदान करनें बीएलओ के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाए। संभागायुक्त ने विजयराघवगढ़ में कम जेंडर रेशियों के मद्देनजर तहसीलदार विजयराघवगढ़ को विशेष प्रयास करनें के निर्देश दिए।
प्राप्त आवेदनों की, की समीक्षा
रोल प्रेक्षक श्री वर्मा द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत जिले की चारों विधानसभा के अंतर्गत प्राप्त फार्म 6,7 एवं 8 की समीक्षा किए जाने पर विगत शनिवार 9 नवंबर एवं रविवार 10 नवंबर को आयोजित विशेष शिविर के दौरान कुल 3 हजार 545 दावे- आपत्तियां प्राप्त होने की जानकारी दी गई। जिसपर रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने आगामी 16 नवंबर एवं 17 नवंबर को आयोजित हानें वाले विशेष शिविर के दौरान नाम जोड़नें और काटनें के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी