जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा फीस के अलावा अतिरिक्त चार्ज क्सूलने की शिकायत पर कलेक्टर हुए सख्त, जांच के लिए गठित की समिति

जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा फीस के अलावा अतिरिक्त चार्ज क्सूलने की शिकायत पर कलेक्टर हुए सख्त, जांच के लिए गठित की समिति

कटनी। जे.पी.वी. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल द्वारा फीस के अलावा अतिरिक्त चार्ज वसूलने से संबंधित शिकायत की जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर डी.ई.ओ. नें जे.पी.वी.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल द्वारा फीस के अलावा अतिरिक्त चार्ज वसूलने से संबंधित प्राप्त शिकायत की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटनी धनश्री जैन प्राचार्य, शासकीय उच्चतर वियालय माध्यमिक पहाड़ी निवार और जिला व्यावसायिक समन्वयक में राकेश बारी शामिल है।
यह जांच समिति 7 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन सौपेगी। साथ ही समिति मध्य प्रदेश के निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का पालन विनियमन नियम में वर्णित प्रावधानों की स्थिति की जांच करेगी।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का