कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वि०गढ की बालिकाओ के स्वास्थ्य खराब होने को लेकर विशेष जांच कमेटी गठित, वार्डन सहायक वरदान को नोटिस

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वि०गढ की बालिकाओ के स्वास्थ्य खराब होने को लेकर विशेष जांच कमेटी गठित, वार्डन सहायक वरदान को नोटिस

Oplus_131072

कटनी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वि०गढ में निवासरत बालिकाओ का स्वास्थ्य गत 18 नवंबर 2024 की रात्रि लगभग 11:30 बजे अचानक खराब होने के मामले में जिला परियोजना समन्वयक केके डेहरिया ने प्रकरण की जांच करने के लिए विशेष जांच कमेटी गठित कर वार्डन तथा सहायक वार्डन को नोटिस जारी किया है।

आपको बता दें कि विगत दिनों अचानक छात्रावास की बालिकाओं की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बालिकाओ का स्वास्थ्य अचानक क्यो खराब हुआ इस कारण की सूक्ष्म तरीके से जाँच कर सभी के कथन लेते हुए प्रतिवेदन कल 21.11.2024 तक सायं 04 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश जांच कमेटी को दिए गए हैं। जांच दल को जिला परियोजना समन्वयक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अचानक अस्वस्थ्य हुई, बालिकाओ के संबंध मे पूर्ण जानकारी प्रदान करें जिससे कलेक्टर महोदय को अवगत कराया जा सके।

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वि०गढ की बालिकाओ के स्वास्थ्य खराब होने को लेकर विशेष जांच कमेटी गठित, वार्डन सहायक वरदान को नोटिस

कटनी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वि०गढ में निवासरत बालिकाओ का स्वास्थ्य गत 18 नवंबर 2024 की रात्रि लगभग 11:30 बजे अचानक खराब होने के मामले में जिला परियोजना समन्वयक केके डेहरिया ने प्रकरण की जांच करने के लिए विशेष जांच कमेटी गठित कर वार्डन तथा सहायक वार्डन को नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि विगत दिनों अचानक छात्रावास की बालिकाओं की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बालिकाओ का स्वास्थ्य अचानक क्यो खराब हुआ इस कारण की सूक्ष्म तरीके से जाँच कर सभी के कथन लेते हुए प्रतिवेदन कल 21.11.2024 तक सायं 04 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश जांच कमेटी को दिए गए हैं। जांच दल को जिला परियोजना समन्वयक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अचानक अस्वस्थ्य हुई, बालिकाओ के संबंध मे पूर्ण जानकारी प्रदान करें जिससे कलेक्टर महोदय को अवगत कराया जा सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा