निलेश पौराणिक को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की संभागीय कार्यकारिणी में मिली जिम्मेदारी, बनाए गए संगठन मंत्री

निलेश पौराणिक को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की संभागीय कार्यकारिणी में मिली जिम्मेदारी, बनाए गए संगठन मंत्री

Oplus_131072

 

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, प्रांतीय महामंत्री अजय दुबे, उप प्रांताध्यक्ष अजय गौतम की सहमति एवं अनुशंसा पर नीलेश पौराणिक को संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे के द्वारा संभागीय कार्यकारिणी जबलपुर में संगठन मंत्री के पद पर मनोनित किया गया है। उक्त कार्यक्रम कॉफी हाऊस जबलपुर में संघ के पदाधिकारी प्रांतीय महामंत्री अजय दुबे, उप प्रांताध्यक्ष अजय गौतम, संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे, राकेश जसूजा, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ सिंह, सचिव मनोज श्रीवास, महामंत्री रवीन्द्र राय, जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष जबलपुर सतीश पटेल, धर्मेंद्र, अजीमुद्दिन, मनोज दाहिया, प्रभु द्विवेदी, रामनरेश यादव, तेजभान, सदानंद, हमीद, कमलेश, राजेश विश्वकर्मा, रत्ना, ज्योति, ललिता, महेंद्र, अर्पण, अवतार, विकास, अभिषेक, अमृत लाल, महेश अहिरवाल, नकुल यादव, ज्ञानेंद्र अन्य सम्मिलित रहे और संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनाएं दीं।

निलेश पौराणिक को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की संभागीय कार्यकारिणी में मिली जिम्मेदारी, बनाए गए संगठन मंत्री

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, प्रांतीय महामंत्री अजय दुबे, उप प्रांताध्यक्ष अजय गौतम की सहमति एवं अनुशंसा पर नीलेश पौराणिक को संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे के द्वारा संभागीय कार्यकारिणी जबलपुर में संगठन मंत्री के पद पर मनोनित किया गया है। उक्त कार्यक्रम कॉफी हाऊस जबलपुर में संघ के पदाधिकारी प्रांतीय महामंत्री अजय दुबे, उप प्रांताध्यक्ष अजय गौतम, संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे, राकेश जसूजा, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ सिंह, सचिव मनोज श्रीवास, महामंत्री रवीन्द्र राय, जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष जबलपुर सतीश पटेल, धर्मेंद्र, अजीमुद्दिन, मनोज दाहिया, प्रभु द्विवेदी, रामनरेश यादव, तेजभान, सदानंद, हमीद, कमलेश, राजेश विश्वकर्मा, रत्ना, ज्योति, ललिता, महेंद्र, अर्पण, अवतार, विकास, अभिषेक, अमृत लाल, महेश अहिरवाल, नकुल यादव, ज्ञानेंद्र अन्य सम्मिलित रहे और संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनाएं दीं।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित