क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक गुंडे बदमाशों को बुलाया थाने, गतिविधियों के विषय में जानकारी लेते हुए अपराध न करने की दी हिदायत, अपराधियों पर उमरिया पान पुलिस ने कसा शिकंजा

क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक गुंडे बदमाशों को बुलाया थाने, गतिविधियों के विषय में जानकारी लेते हुए अपराध न करने की दी हिदायत, अपराधियों पर उमरिया पान पुलिस ने कसा शिकंजा

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद अखलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उमरिया पान उनि सिद्धार्थ राय के व्दारा 15 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश-कपिल उर्फ गुम्मा पिता कुंजी लाल बर्मन उम्र 21 साल निवासी उमरिया पान, बल्ले उर्फ सुनील कुमार चौरसिया पिता जगदीश प्रसाद चौरसिया उम्र 47 साल निवासी उमरिया पान, रामजी राय पिता काशी राम राय उम्र 50 साल निवासी ग्राम परसेल, प्रमोद राय पिता काशी राम राय उम्र 42 साल निवासी ग्राम परसेल, सुशील गडारी पिता कालू राम गडारी उम्र 46 साल निवासी ग्राम खाम्हा एवं निगरानी बदमाश चंदू उर्फ चन्द्रकांत पिता जगदीश प्रसाद चौरसिया उम्र 63 साल निवासी ग्राम उमरिया पान थाना उमरिया पान जिला कटनी को थाना तलब कर एम.ए.एम.एस. के तहत पूछताछ की गयी। तथा उनके पारिवारिक पृष्ट भूमि की जानकारी एकत्रित की गयी। अपराध न करने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त न रहने की समझाईस दी गयी। विगत 14 दिसंबर को कांम्बिग गश्त के दौरान भी निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश की चैकिंग की गयी तथा स्थायी वारंट व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में उनि सिद्धार्थ राय थाना प्रभारी, कार्य वाहक उनि बी एस मार्को, कार्य वाहक सउनि कोदू लाल दाहिया, कार्य वाहक प्रआर. आशीष मेहरा, कार्य वाहक प्रआर अजय तिवारी, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, आरक्षक योगेश पटेल की भूमिका रही।

क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक गुंडे बदमाशों को बुलाया थाने, गतिविधियों के विषय में जानकारी लेते हुए अपराध न करने की दी हिदायत, अपराधियों पर उमरिया पान पुलिस ने कसा शिकंजा

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद अखलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उमरिया पान उनि सिद्धार्थ राय के व्दारा 15 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश-कपिल उर्फ गुम्मा पिता कुंजी लाल बर्मन उम्र 21 साल निवासी उमरिया पान, बल्ले उर्फ सुनील कुमार चौरसिया पिता जगदीश प्रसाद चौरसिया उम्र 47 साल निवासी उमरिया पान, रामजी राय पिता काशी राम राय उम्र 50 साल निवासी ग्राम परसेल, प्रमोद राय पिता काशी राम राय उम्र 42 साल निवासी ग्राम परसेल, सुशील गडारी पिता कालू राम गडारी उम्र 46 साल निवासी ग्राम खाम्हा एवं निगरानी बदमाश चंदू उर्फ चन्द्रकांत पिता जगदीश प्रसाद चौरसिया उम्र 63 साल निवासी ग्राम उमरिया पान थाना उमरिया पान जिला कटनी को थाना तलब कर एम.ए.एम.एस. के तहत पूछताछ की गयी। तथा उनके पारिवारिक पृष्ट भूमि की जानकारी एकत्रित की गयी। अपराध न करने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त न रहने की समझाईस दी गयी। विगत 14 दिसंबर को कांम्बिग गश्त के दौरान भी निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश की चैकिंग की गयी तथा स्थायी वारंट व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में उनि सिद्धार्थ राय थाना प्रभारी, कार्य वाहक उनि बी एस मार्को, कार्य वाहक सउनि कोदू लाल दाहिया, कार्य वाहक प्रआर. आशीष मेहरा, कार्य वाहक प्रआर अजय तिवारी, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, आरक्षक योगेश पटेल की भूमिका रही।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित