एडवांस टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं रिकवरी के मुद्दों पर आयकर विभाग में हुई बैठक

कटनी। आयकर विभाग कटनी द्वारा आज13 दिसंबर 2024 को कटनी टैक्स बार एसोसिएशन एवं सी.ए एसोसिएशन के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में एडवांस टैक्स का समय पर भुगतान, सरकार द्वारा लाई गयी विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं डिमांड रिकवरी को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में आयकर विभाग की तरफ से आयकर उपायुक्त सर्किल कटनी आर. एन. भारती एवं आयकर अधिकारी वार्ड कटनी आशुतोष चटर्जी द्वारा समय पर एडवांस टैक्स भुगतान हेतु कहा गया, जिससे देरी से भुगतान के ब्याज से बचा जा सके। इसके अलावा विवाद से विश्वास स्कीम 2024 जिसमे ऐसे डिमांड जिसके खिलाफ अपील लंबित हो को ले जाने की सलाह दी एवं यह भी बताया की विभाग द्वारा रिकवरी के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं, जिसमे बैंक खाते अटैच करके भी वसूली की जा रही है। मीटिंग में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई की ऐसे व्यक्ति जो गलत क्लेम करके इनकम टैक्स रिफंड ले रहे हैं विभाग उनकी जाँच कड़ाई से कर रही है। इसमें यह समझाइश भी दी गयी की कड़ी करवाई से बचने के लिए रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करके उचित जानकारी भरे। कटनी टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से सुशील शर्मा, संजय गुप्ता एवं अन्य मौजूद रहे |
एडवांस टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं रिकवरी के मुद्दों पर आयकर विभाग में हुई बैठक
कटनी। आयकर विभाग कटनी द्वारा आज13 दिसंबर 2024 को कटनी टैक्स बार एसोसिएशन एवं सी.ए एसोसिएशन के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में एडवांस टैक्स का समय पर भुगतान, सरकार द्वारा लाई गयी विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं डिमांड रिकवरी को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में आयकर विभाग की तरफ से आयकर उपायुक्त सर्किल कटनी आर. एन. भारती एवं आयकर अधिकारी वार्ड कटनी आशुतोष चटर्जी द्वारा समय पर एडवांस टैक्स भुगतान हेतु कहा गया, जिससे देरी से भुगतान के ब्याज से बचा जा सके। इसके अलावा विवाद से विश्वास स्कीम 2024 जिसमे ऐसे डिमांड जिसके खिलाफ अपील लंबित हो को ले जाने की सलाह दी एवं यह भी बताया की विभाग द्वारा रिकवरी के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं, जिसमे बैंक खाते अटैच करके भी वसूली की जा रही है। मीटिंग में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई की ऐसे व्यक्ति जो गलत क्लेम करके इनकम टैक्स रिफंड ले रहे हैं विभाग उनकी जाँच कड़ाई से कर रही है। इसमें यह समझाइश भी दी गयी की कड़ी करवाई से बचने के लिए रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करके उचित जानकारी भरे। कटनी टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से सुशील शर्मा, संजय गुप्ता एवं अन्य मौजूद रहे |