उगते सूर्य को अर्ग देने तड़के घाट पर पहुंची महापौर प्रीती संजीव सूरी, व्रतधारी महिलाओं के साथ सूर्य की उपासना कर नगर के सुख समृद्धि के लिए की मंगलकामना

उगते सूर्य को अर्ग देने तड़के घाट पर पहुंची महापौर प्रीती संजीव सूरी, व्रतधारी महिलाओं के साथ सूर्य की उपासना कर नगर के सुख समृद्धि के लिए की मंगलकामना

Oplus_131072

कटनी। धर्म एवं मान्यताओं के प्रति सच्ची आस्था रखने वाली नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी आज एक बार फिर छठ घाटों पर व्रतधारी महिलाओं के बीच उगते सूर्य को अर्ग देकर पूजन करने पहुंची। आस्थावान महापौर श्रीमती सूरी ने तड़के बाबाघाट, मंगलनगर छपरवाह घाट पर व्रतधारी महिलाओं के साथ उगते सूर्य की उपासना कर छठी मईया से नगर वासियों के लिए सुख समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

छठ घाट पर मौजूद महापौर श्रीमती सूरी व्रतधारी महिलाओं के साथ पूरी मान्यताओं और आस्था के साथ सूर्य देव का पूजन करती दिखीं। पूरी आस्था के साथ महापौर को इस तरह निस्वार्थ अपने बीच पाकर व्रतधारी महिलाएं और धर्म प्रेमी लोगों ने महापौर का स्वागत दिल खोल कर किया। पूजन कर रही महिलाओं से एक आम नागरिक की तरह मिल रही महापौर ने प्रशाद लिया और उनसे घाटों में नगर निगम द्वारा किए गए इंतजामों के विषय में फीडबैक लिया। व्रतधारी महिलाओं ने महापौर की सहजता को देख उन्हें अपनी बहन की तरह परिवार का हिस्सा बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की। आज सुबह घाटों पर पहुंची महापौर श्रीमती सूरी के साथ पार्षद बीना बैनर्जी, वंदना राजकिशोर यादव, शकुंतला सोनी, रीना सरकार सहित अन्य की मौजूदगी रही।

उगते सूर्य को अर्ग देने तड़के घाट पर पहुंची महापौर प्रीती संजीव सूरी
व्रतधारी महिलाओं के साथ सूर्य की उपासना कर नगर के सुख समृद्धि के लिए की मंगलकामना

कटनी। धर्म एवं मान्यताओं के प्रति सच्ची आस्था रखने वाली नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी आज एक बार फिर छठ घाटों पर व्रतधारी महिलाओं के बीच उगते सूर्य को अर्ग देकर पूजन करने पहुंची। आस्थावान महापौर श्रीमती सूरी ने तड़के बाबाघाट, मंगलनगर छपरवाह घाट पर व्रतधारी महिलाओं के साथ उगते सूर्य की उपासना कर छठी मईया से नगर वासियों के लिए सुख समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
छठ घाट पर मौजूद महापौर श्रीमती सूरी व्रतधारी महिलाओं के साथ पूरी मान्यताओं और आस्था के साथ सूर्य देव का पूजन करती दिखीं। पूरी आस्था के साथ महापौर को इस तरह निस्वार्थ अपने बीच पाकर व्रतधारी महिलाएं और धर्म प्रेमी लोगों ने महापौर का स्वागत दिल खोल कर किया। पूजन कर रही महिलाओं से एक आम नागरिक की तरह मिल रही महापौर ने प्रशाद लिया और उनसे घाटों में नगर निगम द्वारा किए गए इंतजामों के विषय में फीडबैक लिया। व्रतधारी महिलाओं ने महापौर की सहजता को देख उन्हें अपनी बहन की तरह परिवार का हिस्सा बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की। आज सुबह घाटों पर पहुंची महापौर श्रीमती सूरी के साथ पार्षद बीना बैनर्जी, वंदना राजकिशोर यादव, शकुंतला सोनी, रीना सरकार सहित अन्य की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा