नागरिक सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध व आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी रखें- कलेक्‍टर, सिविल डिफेंस की बैठक में वॉलंटियर्स एवं जनप्रतिनिधियों की ट्रेनिंग कराने दिए निर्देश

नागरिक सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध व आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी रखें- कलेक्‍टर,  सिविल डिफेंस की बैठक में वॉलंटियर्स एवं जनप्रतिनिधियों की ट्रेनिंग कराने दिए निर्देश

Oplus_131072

कटनी। कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य को देखते हुये जिले में आपदा प्रबंधन के तहत नागरिक सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए है। कलेक्‍टर ने यह निर्देश मंगलवार को सिविल डिफेंस की आयोजित बैठक में दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा एवं अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि आपदा प्रबंधन के दौरान 12 सेवाओं के लिए कमेटी गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। ये सभी कमेटी आपात स्थितियों में सौंपे गए दायित्‍वों का निर्वहन करेंगी।

बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने जनप्रतिनिधियों जैसे सरपंच एवं नगर निगम वार्ड के पार्षदों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए हैं। यह ट्रेनिंग बुधवार से शुरू होगी। ट्रेनिंग के दौरान सायरन, मॉक ड्रिल एवं सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कलेक्टर श्री यादव ने 1500 वॉलंटियर्स का रजिस्‍ट्रेशन कराकर उन्‍हें भी ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन वॉलंटियर्स में एनसीसी एवं एक्‍स सर्विसमैन को भी शामिल किया जाये। साथ ही एंबुलेंस एवं अग्निशमन की भी ट्रेनिंग करवाई जाये कि आपात स्थिति में उन्हें कैसे कार्य करना है।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि परिवहन विभाग सभी स्‍कूलों की सूची मंगाकर बसों की फिटनेस, इंश्योरेंस आदि चेक करना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा सभी विभागों को एसओपी तैयार कर जल्‍द भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी को पुलिस कंट्रोल नंबर, कलेक्‍ट्रेट कंट्रोल नंबर एवं अग्निशमन नंबर रखने के निर्देश दिए गए।

बचाव के तरीकों से अवगत कराने के निर्देश

कलेक्टर श्री यादव ने नागरिक सुरक्षा के तहत सभी आवश्यक प्रबंध तथा नागरिकों को आपात स्थिति में आवश्यक सावधानियां तथा बचाव के तरीकों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों को तात्कालिक सूचना के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को चिन्हित करने तथा आवश्यकता होने पर उपयोग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त और नगर पालिका अधिकारियों को रेड तथा ग्रीन अलर्ट सूचना के लिए सायरन की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में भी निर्देशित किया है।

कलेक्टर श्री यादव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को आवश्यक राशन व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित पंचायत ग्रामीण विकास, ऊर्जा तथा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत की जाने वाली सभी कार्यवाहियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा है।

अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों को जिला आपदा प्रबंधन कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए  चौबीसों घंटे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर का प्रचार करने निर्देश दिए हैं।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला