जबलपुर से पहुंची कायाकल्प की टीम ने स्लिमनाबाद अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, स्लीमनाबाद सहित तेवरी केंद्र का किया आंकलन

जबलपुर से पहुंची कायाकल्प की टीम ने स्लिमनाबाद अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, स्लीमनाबाद सहित तेवरी केंद्र का किया आंकलन

Oplus_131072

कटनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद का निरीक्षण करने मंगलवार को जबलपुर से कायाकल्प अभियान की टीम पहुंची। टीम में ईवीएम डॉ. दीपिका मानकर, डॉ. अर्चना शिवहरे ने स्लीमनाबाद अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ सफाई की स्थिति देखी साथ ही दस्तावेज भी चेक किए। मरीजों के साथ डॉक्टरों का व्यवहार और मिली सुविधाओं की जानकारी ली। गौरतलब है कि कायाकल्प अभियान के निरीक्षण को लेकर पहले से ही स्लीमनाबाद अस्पताल में साफ सफाई करने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया था व पूरे परिसर को चकाचक किया गया था ताकि कायाकल्प टीम को कोई कमियां नजर न आए।

स्लीमनाबाद अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्य बिंदु साफ सफाई, दवाई का रिकॉर्ड, एक्सपायरी डेट दवाई, स्वीपर से पोछा लगाने की विधि, जैविक कचरा का निस्पादन, स्टाफ का मरीजों के प्रति समर्पण भाव, हर्बल वाटिका, मरीज का हॉस्पिटल तक पहुंच मार्ग, विकलांग के लिए बाथरूम एवं व्यवस्था, पार्किंग स्थान, स्टाफ का ड्रेस शामिल रहे। इन सभी बिंदुओं पर स्लीमनाबाद अस्पताल पर व्यवस्था बेहतर पाई गई। जिस कारण कायाकल्प टीम के द्वारा अंक प्रदान किये गए। गत वर्ष स्लीमनाबाद अस्पताल का चयन कायाकल्प अभियान में हुआ था। जबलपुर से आई कायाकल्प टीम ने स्लीमनाबाद अस्पताल के सभी वार्ड का निरीक्षण किया व रिकार्ड भी चेक किए, जहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है। इसके साथ कायाकल्प की टीम तेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंची। यहां दवा वितरण कक्ष एवं रिकॉर्ड की जांच की। जांच के दौरान डॉक्टर शिवम दुबे, जनपद सदस्य कमलेश जैन, एएनएम रामकली, अनीता बर्मन, भारती, मीना पावर, राजू बर्मन, जगदीश आदि की उपस्थिति रही।

जबलपुर से पहुंची कायाकल्प की टीम ने स्लिमनाबाद अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, स्लीमनाबाद सहित तेवरी केंद्र का किया आंकलन

कटनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद का निरीक्षण करने मंगलवार को जबलपुर से कायाकल्प अभियान की टीम पहुंची। टीम में ईवीएम डॉ. दीपिका मानकर, डॉ. अर्चना शिवहरे ने स्लीमनाबाद अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ सफाई की स्थिति देखी साथ ही दस्तावेज भी चेक किए। मरीजों के साथ डॉक्टरों का व्यवहार और मिली सुविधाओं की जानकारी ली। गौरतलब है कि कायाकल्प अभियान के निरीक्षण को लेकर पहले से ही स्लीमनाबाद अस्पताल में साफ सफाई करने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया था व पूरे परिसर को चकाचक किया गया था ताकि कायाकल्प टीम को कोई कमियां नजर न आए।
स्लीमनाबाद अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्य बिंदु साफ सफाई, दवाई का रिकॉर्ड, एक्सपायरी डेट दवाई, स्वीपर से पोछा लगाने की विधि, जैविक कचरा का निस्पादन, स्टाफ का मरीजों के प्रति समर्पण भाव, हर्बल वाटिका, मरीज का हॉस्पिटल तक पहुंच मार्ग, विकलांग के लिए बाथरूम एवं व्यवस्था, पार्किंग स्थान, स्टाफ का ड्रेस शामिल रहे। इन सभी बिंदुओं पर स्लीमनाबाद अस्पताल पर व्यवस्था बेहतर पाई गई। जिस कारण कायाकल्प टीम के द्वारा अंक प्रदान किये गए। गत वर्ष स्लीमनाबाद अस्पताल का चयन कायाकल्प अभियान में हुआ था। जबलपुर से आई कायाकल्प टीम ने स्लीमनाबाद अस्पताल के सभी वार्ड का निरीक्षण किया व रिकार्ड भी चेक किए, जहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है। इसके साथ कायाकल्प की टीम तेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंची। यहां दवा वितरण कक्ष एवं रिकॉर्ड की जांच की। जांच के दौरान डॉक्टर शिवम दुबे, जनपद सदस्य कमलेश जैन, एएनएम रामकली, अनीता बर्मन, भारती, मीना पावर, राजू बर्मन, जगदीश आदि की उपस्थिति रही।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का