महिला के पर्स में रखे थे डेढ़ लाख के जेवरात, चलती ट्रेन से आधारकाप निवासी शातिर चोर ने कर दिया था पार, चोरी के माल सहित बदमाश को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_131072

महिला के पर्स में रखे थे डेढ़ लाख के जेवरात, चलती ट्रेन से आधारकाप निवासी शातिर चोर ने कर दिया था पार, चोरी के माल सहित बदमाश को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_131072

कटनी। ट्रेनों में मोबाईल एवं लेडिज पर्स चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ने में जीआरपी पुलिस को सफलता मिली है। ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. एलपी कश्यप व्दारा टीम गठित की गई थी। गठित टीम में उनि अनिल कुमार मरावी, सउनि, पवन काम्बले, सउनि रघुबर झारिया, प्रआर. मनोज मिश्रा प्रआर, बलराम दूबे, प्रआर, लव कुमार सिंह, प्रआर रघवेन्द्र शर्मा, प्रआर, शिवेन्द्र सिंह बघेल, प्रआर नन्हेलाल, प्रआर रघुराज परमार आर. अभिषेक सिंह, आर. प्रवीण तिवारी, आर. घनश्याम दीक्षित, आर. विवेक चौहान, आर नबाब पटवा, आर नरायण मिश्रा, म आर प्रिया सिंह, अंजना सिकरवार के व्दारा लगातार प्रयास करते हुये विगत 15 नवंबर 24 को ट्रेन रीवा विलासपुर एक्स से फरियादी विक्रम सिंह की पत्नी का चोरी गया लेडीज पर्स जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जोड सोने की बाली, एक जोड़ सोने के टाप्स, एक सोने की नाक की कील, एक जोड़ पायल चांदी की, तीन जोड बिछिया कुल 6 नग एवं एक मोबाईल वीवो कंपनी का चोरी गया था। कुल डेढ़ लाख रुपये का माल चोरी हुआ था। उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सातिर चोर सत्यम निषाद पिता स्व. पप्पू उर्फ सीता राम निषाद उम्र 19 साल निवासी आधारकाप कटनी थाना कोतवाली जिला कटनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य ट्रेनो में घटित अपराध एवं ट्रेनो में चाकू बाजी करने के अपराध में सुमार गिरफ्तारी की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया।

महिला के पर्स में रखे थे डेढ़ लाख के जेवरात, चलती ट्रेन से आधारकाप निवासी शातिर चोर ने कर दिया था पार, चोरी के माल सहित बदमाश को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी। ट्रेनों में मोबाईल एवं लेडिज पर्स चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ने में जीआरपी पुलिस को सफलता मिली है। ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. एलपी कश्यप व्दारा टीम गठित की गई थी। गठित टीम में उनि अनिल कुमार मरावी, सउनि, पवन काम्बले, सउनि रघुबर झारिया, प्रआर. मनोज मिश्रा प्रआर, बलराम दूबे, प्रआर, लव कुमार सिंह, प्रआर रघवेन्द्र शर्मा, प्रआर, शिवेन्द्र सिंह बघेल, प्रआर नन्हेलाल, प्रआर रघुराज परमार आर. अभिषेक सिंह, आर. प्रवीण तिवारी, आर. घनश्याम दीक्षित, आर. विवेक चौहान, आर नबाब पटवा, आर नरायण मिश्रा, म आर प्रिया सिंह, अंजना सिकरवार के व्दारा लगातार प्रयास करते हुये विगत 15 नवंबर 24 को ट्रेन रीवा विलासपुर एक्स से फरियादी विक्रम सिंह की पत्नी का चोरी गया लेडीज पर्स जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जोड सोने की बाली, एक जोड़ सोने के टाप्स, एक सोने की नाक की कील, एक जोड़ पायल चांदी की, तीन जोड बिछिया कुल 6 नग एवं एक मोबाईल वीवो कंपनी का चोरी गया था। कुल डेढ़ लाख रुपये का माल चोरी हुआ था। उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सातिर चोर सत्यम निषाद पिता स्व. पप्पू उर्फ सीता राम निषाद उम्र 19 साल निवासी आधारकाप कटनी थाना कोतवाली जिला कटनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य ट्रेनो में घटित अपराध एवं ट्रेनो में चाकू बाजी करने के अपराध में सुमार गिरफ्तारी की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित