शहर में अराजकता से पब्लिक को सुरक्षित रखने नगरहित में गोपाष्टमी पर्व पर समिति ने नहीं निकाला जुलूस, गोलबाजार में ग्वाल बालों की दीवारी गायन प्रतिस्पर्धा की शानदार प्रस्तुति ने मनमोहा

कटनी। दीपावली के बाद कटनी जिले में विगत कई वर्षो से चल रही गोपाष्टमी पर्व की परंपरा में समिति द्बारा समाजहित नगरहित में प्रेरणादायक निर्णय लिया।
गोपाष्टमी पर्व पर कटनी जिले के करीब 2000से अधिक ग्वालों की टोली मृदंग की थाप पर दीवारी गायन से नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन करती है तथा गोपाष्टमीं समिति द्बारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाता है।
गोपाष्टमीं समिति का अध्यक्ष हाजी अब्दुल कादिर मुन्ना भाईजान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समिति उपाध्यक्ष शिवकुमार जालिम यादव द्बारा किया जाता है।
गोलबाजार में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शिवकुमार जालिम यादव ने कहा कि शहर के हालात को देखते हुये करीब दो हजार से अधिक ग्वाल बालों की टोली का विराट जुलूस निकलने से शहर में आम पब्लिक राहगीरों को परेशानी होगी तथा घंटों जाम की स्थिति निर्मित होगी।।समिति के सदस्यों के साथ दोपहर में बैठक का आयोजन कर अधिकृत घोषणा की गयी कि जुलूस निकालकर लोगों को राहगीरों को परेशानी और यातायात को व्यवधान नहीं पहुंचायेगे। लेकिन कटनी जिले के करीब आधा सैकडा गांवों से बाहर से पहुंचने वाले कलाकारों के प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन को एक ही स्थान गोलबाजार पर और भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है।
आपको बता दे कि एक वर्ष में होने वाले इस आयोजन में नगरहित के लिया गया यह निर्णय सराहनीय है वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये हर
वर्ग के लोगों को सडक पर अराजकता फैलने वाले कार्यक्रम से आमजनता के हितों के लिये यह पहली बार ऐतिहासिक बेहतरीन पहल की गयी जिससे सभी को सीख लेना चाहिए।
गोलबाजार में भगवान श्रीकृष्ण के गगनभेदी उदघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रंग विरंगी वेशभूषा में सजे ग्वालों की टोली ने डायन के साथ शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने समिति द्बारा जुलूस न निकालने के अनुकरणीय निर्णय की सराहना करते हुये समिति सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित शुक्ला अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कटनी, इजी. अभय खरे, देवीदीन गुप्ता, विक्रम पुशवानी, बद्री यादव, रतिराम यादव, राजेन्द्र यादव, मुन्नू यादव, कुंजी यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, युवा समाजसेवी वसंत यादव, कृष्णकांत यादव, संदीप यादव, गुड्डू यश यादव, राज यादव की उपस्थिति रही।
शहर में अराजकता से पब्लिक को सुरक्षित रखने नगरहित में गोपाष्टमी पर्व पर समिति ने नहीं निकाला जुलूस, गोलबाजार में ग्वाल बालों की दीवारी गायन प्रतिस्पर्धा की शानदार प्रस्तुति ने मनमोहा
कटनी। दीपावली के बाद कटनी जिले में विगत कई वर्षो से चल रही गोपाष्टमी पर्व की परंपरा में समिति द्बारा समाजहित नगरहित में प्रेरणादायक निर्णय लिया।
गोपाष्टमी पर्व पर कटनी जिले के करीब 2000से अधिक ग्वालों की टोली मृदंग की थाप पर दीवारी गायन से नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन करती है तथा गोपाष्टमीं समिति द्बारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाता है।
गोपाष्टमीं समिति का अध्यक्ष हाजी अब्दुल कादिर मुन्ना भाईजान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समिति उपाध्यक्ष शिवकुमार जालिम यादव द्बारा किया जाता है।
गोलबाजार में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शिवकुमार जालिम यादव ने कहा कि शहर के हालात को देखते हुये करीब दो हजार से अधिक ग्वाल बालों की टोली का विराट जुलूस निकलने से शहर में आम पब्लिक राहगीरों को परेशानी होगी तथा घंटों जाम की स्थिति निर्मित होगी।।समिति के सदस्यों के साथ दोपहर में बैठक का आयोजन कर अधिकृत घोषणा की गयी कि जुलूस निकालकर लोगों को राहगीरों को परेशानी और यातायात को व्यवधान नहीं पहुंचायेगे। लेकिन कटनी जिले के करीब आधा सैकडा गांवों से बाहर से पहुंचने वाले कलाकारों के प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन को एक ही स्थान गोलबाजार पर और भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है।
आपको बता दे कि एक वर्ष में होने वाले इस आयोजन में नगरहित के लिया गया यह निर्णय सराहनीय है वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये हर
वर्ग के लोगों को सडक पर अराजकता फैलने वाले कार्यक्रम से आमजनता के हितों के लिये यह पहली बार ऐतिहासिक बेहतरीन पहल की गयी जिससे सभी को सीख लेना चाहिए।
गोलबाजार में भगवान श्रीकृष्ण के गगनभेदी उदघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रंग विरंगी वेशभूषा में सजे ग्वालों की टोली ने डायन के साथ शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने समिति द्बारा जुलूस न निकालने के अनुकरणीय निर्णय की सराहना करते हुये समिति सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित शुक्ला अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कटनी, इजी. अभय खरे, देवीदीन गुप्ता, विक्रम पुशवानी, बद्री यादव, रतिराम यादव, राजेन्द्र यादव, मुन्नू यादव, कुंजी यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, युवा समाजसेवी वसंत यादव, कृष्णकांत यादव, संदीप यादव, गुड्डू यश यादव, राज यादव की उपस्थिति रही।