सीएम राइस स्कूल शाह नगर में प्रिंसिपल ने की छात्रा के साथ बदसलूकी, छात्रा की शिकायत में पुलिस ने किया मामला दर्ज, स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान हुई थी घटना

कटनी। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर स्थित सीएम सनराइज स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। जो की सीएम राइज स्कूल के लिए बदनुमा दाग है। पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामला प्रकाश में आने के बाद पन्ना कलेक्टर ने प्राचार्य को पद से हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि इसी मामले में पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने से पहले पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत को पद से पृथक कर दिया था। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित जांच दल ने स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत को दोषी बताया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
शाह नगर पुलिस थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण के अनुसार, शिकायतकर्ता लड़की सीएम राइज स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है। उसने आरोप लगाया है कि स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की गई और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद प्राचार्य द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। लड़की की शिकायत पर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का