शरद पूर्णिमा पर हे माते समिति का 31 वा भगवती जागरण संपन्न, दमा अस्थमा के मरीजों को खिलाई गई औषधि युक्त खीर, सैकड़ो लोगों ने खाई खीर

शरद पूर्णिमा पर हे माते समिति का 31 वा भगवती जागरण संपन्न, दमा अस्थमा के मरीजों को खिलाई गई औषधि युक्त खीर, सैकड़ो लोगों ने खाई खीर

 

कटनी। हे माते समिति नई बस्ती कटनी द्वारा निरंतर 31 वे वर्ष में शरद पूर्णिमा पर विशाल मां भगवती जागरण संपन्न हुआ।

हे माते समिति सदस्य शशिशेखर भारद्वाज ने बताया कि कटनी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण आधारकाप में एकता जागरण मंडल के राजू ग्रोवर, संजय नाकरा द्वारा मां भगवती जागरण में भक्तिमय मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जो रात्रि 9 बजे से मां की ज्योत प्रज्वलित कर प्रारंभ कर प्रातः 4 बजे आरती पश्चात् हलवा, चने के भोग वितरण के साथ संपन्न हुआ साथ ही मां भगवती को चुनरी भक्तो की उपस्थिति में चढ़ाई गई। राधा, कृष्ण, शंकर, पार्वती, मां दुर्गा, काली के झांकी रूप में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए, दुर्गा रूप में कन्याओं का चरण पूजन किया गया व श्री विष्णु गुप्ता व शुभ नाकरा द्वारा विशेष रूप से भजन की प्रस्तुति दी।

भगवती जागरण में कटनी शहर व अन्य शहरों से पहुंचे दमा, अस्थमा (श्वांस) रोगियों को समिति द्वारा औषधियुक्त खीर प्रसादी का वितरण भी प्रति वर्षानुसार किया गया साथ ही लाभार्थी साथियों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी लाभ को साझा किया।

इस अवसर पर कटनी नगर निगम पार्षद मिथलेश जैन, गौरव सूरी, पार्षद जयनारायण निषाद, पूर्व पार्षद श्रीमती पार्वती निषाद,पार्षद डब्बू रजक, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष पंकज गौतम, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, विक्रम खंपरिया, जागृति संस्था से डॉ उमा निगम, जाकिर खान, निरंजन पंजवानी, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, संजय भारद्वाज, वरंदमल चांदवानी, कपूर सोनी, दुर्जनसिंह  लोधी, आमोद खंपरिया, रमेश प्यासी, वेंकट गट्टानी, राकेश साहू,आशीष अग्रवाल,कुलदीप विचपुरिया, अजय सेंठिया, एल एन नामदेव, डॉ विनीत चतुर्वेदी, डॉ  सनत तिवारी, अभय खरे आदि उपस्थित रहे।

शरद पूर्णिमा पर हे माते समिति का 31 वा भगवती जागरण संपन्न, दमा अस्थमा के मरीजों को खिलाई गई औषधि युक्त खीर, सैकड़ो लोगों ने खाई खीर

कटनी। हे माते समिति नई बस्ती कटनी द्वारा निरंतर 31 वे वर्ष में शरद पूर्णिमा पर विशाल मां भगवती जागरण संपन्न हुआ।
हे माते समिति सदस्य शशिशेखर भारद्वाज ने बताया कि कटनी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण आधारकाप में एकता जागरण मंडल के राजू ग्रोवर, संजय नाकरा द्वारा मां भगवती जागरण में भक्तिमय मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जो रात्रि 9 बजे से मां की ज्योत प्रज्वलित कर प्रारंभ कर प्रातः 4 बजे आरती पश्चात् हलवा, चने के भोग वितरण के साथ संपन्न हुआ साथ ही मां भगवती को चुनरी भक्तो की उपस्थिति में चढ़ाई गई। राधा, कृष्ण, शंकर, पार्वती, मां दुर्गा, काली के झांकी रूप में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए, दुर्गा रूप में कन्याओं का चरण पूजन किया गया व श्री विष्णु गुप्ता व शुभ नाकरा द्वारा विशेष रूप से भजन की प्रस्तुति दी।
भगवती जागरण में कटनी शहर व अन्य शहरों से पहुंचे दमा, अस्थमा (श्वांस) रोगियों को समिति द्वारा औषधियुक्त खीर प्रसादी का वितरण भी प्रति वर्षानुसार किया गया साथ ही लाभार्थी साथियों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी लाभ को साझा किया।
इस अवसर पर कटनी नगर निगम पार्षद मिथलेश जैन, गौरव सूरी, पार्षद जयनारायण निषाद, पूर्व पार्षद श्रीमती पार्वती निषाद,पार्षद डब्बू रजक, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष पंकज गौतम, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, विक्रम खंपरिया, जागृति संस्था से डॉ उमा निगम, जाकिर खान, निरंजन पंजवानी, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, संजय भारद्वाज, वरंदमल चांदवानी, कपूर सोनी, दुर्जनसिंह लोधी, आमोद खंपरिया, रमेश प्यासी, वेंकट गट्टानी, राकेश साहू,आशीष अग्रवाल,कुलदीप विचपुरिया, अजय सेंठिया, एल एन नामदेव, डॉ विनीत चतुर्वेदी, डॉ सनत तिवारी, अभय खरे आदि उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा