कोतवाली पुलिस के हाथ लगा फिर गांजा तस्कर, दमोह निवासी युवक को तस्करी करते किया गया गिरफ्तार
कटनी। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल एवं टीम के अन्य सदस्यों के प्रयास से मिली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अगामी पर्व के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई थी। आदेश का पालन करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली ने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान गायत्री नगर पुलिया के पास पंप हाउस गली के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग टांगे खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही असहज होकर पंप हाउस तरफ झाड़ियो में लुकने चिपने का प्रयास करने लगा। सन्देह होने पर पुलिस स्टाफ व राहगीर साक्षी की मदद से पकड़ा गया। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर ना दे पाने से भोजराज पटेल पिता गुड्डी पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पटोहा थाना हिंडोरिया जिला दमोह की पीठ में टंगे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 01 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 12,100 रुपए आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। इसके बाद आरोपी को गिरिफ़्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के साथ उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल , आरक्षक अमरजीत, आरक्षक अनिल, आरक्षक सुधीर, आरक्षक रोहित, आरक्षक विपिन और आरक्षक लोकेन्द्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोतवाली पुलिस के हाथ लगा फिर गांजा तस्कर, दमोह निवासी युवक को तस्करी करते किया गया गिरफ्तार
कटनी। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल एवं टीम के अन्य सदस्यों के प्रयास से मिली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अगामी पर्व के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई थी। आदेश का पालन करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली ने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान गायत्री नगर पुलिया के पास पंप हाउस गली के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग टांगे खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही असहज होकर पंप हाउस तरफ झाड़ियो में लुकने चिपने का प्रयास करने लगा। सन्देह होने पर पुलिस स्टाफ व राहगीर साक्षी की मदद से पकड़ा गया। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर ना दे पाने से भोजराज पटेल पिता गुड्डी पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पटोहा थाना हिंडोरिया जिला दमोह की पीठ में टंगे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 01 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 12,100 रुपए आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। इसके बाद आरोपी को गिरिफ़्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के साथ उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल , आरक्षक अमरजीत, आरक्षक अनिल, आरक्षक सुधीर, आरक्षक रोहित, आरक्षक विपिन और आरक्षक लोकेन्द्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
