जुहला बाईपास से लेकर महानदी मोड तक आए दिन हो रहे हादसे, हादसों से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़, आंदोलन की चेतावनी

कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जुहला बाईपास से लेकर विलायत कला महानदी मोड़ के बीच आए दिन होने वाले जानलेवा हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं। हादसा संभावित स्थान ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर, लाइट और सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जुहला बाईपास से लेकर विलायत कला महानदी मोड के बीच कई ऐसे स्थान है जहां हर दूसरे दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कोई घायल तो किसी राहगीर की मौत तक हो रही है, लिहाजा हादसों को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जाए।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के मझगवां-बरही तिराहे में अंधा मोड़ होने और पर्याप्त रोशनी नहीं होन, सांकेतिक बोर्ड नहीं होने के कारण इस स्थान में हर समय हादसों की आशंका बनी रहती है। प्रदर्शनकारियों ने मझगवां बरही तिराहे में स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट, सांकेतिक बोर्ड की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है, ताकि हादसों को रोका जा सके। इसके अलावा जुहला बाईपास से लेकर विलायत कला महानदी के बीच ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट, सांकेतिक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था किए जाने और क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि 15 दिन के अंदर मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो क्षेत्र के ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर रहेंगे। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन की कॉपी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दिल्ली स्थिति मुख्यालय को भेजी गई है।