युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में निकली विशाल शोभायात्रा, मार्ग में जगह जगह हुई पुष्पवर्षा

युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में निकली विशाल शोभायात्रा, मार्ग में जगह जगह हुई पुष्पवर्षा

Oplus_131072

कटनी। बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली श्रीमदभागवत कथा एवं श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के उपलक्ष्य में आज शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बद्री प्रपन्नाचार्य जी रथ पर मौजूद रहकर शहर वासियों को अपने आशीष से अभिसिंचित कर रहे थे। स्टेशन के पास से निकली शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों ने भी जुलूस मार्ग पर पेयजल, काफी, चाय का इंतजाम किया गया। कई स्थानों पर आरती उतारी गई। आयोजन को सफल बनाने में समिति के नंदकिशोर खंताल नंदू भैया अपनी टीम के साथ जुटे हैं।

शोभायात्रा में श्रीमद्भागवत के जजमान भी बग्घियों में सवार होकर शामिल हुए। उनका भी स्वागत किया गया। भजन कीर्तन मंडलियां, चांचर मंडलियां आकर्षण का केंद्र रही। पीली साड़ी में कलश लिए सैकड़ों महिलाएं चल रही थीं। उल्लेखनीय है कि बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति द्वारा 15 दिसम्बर से लेकर 22 दिसम्बर तक श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जाना है। कथा स्थल शिवमंदिर, श्री मसुरहा जी का बाड़ा शिव नगर में आयोजन होना है। यहां तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शोभायात्रा स्टेशन रोड लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई। शिव मंदिर मसुरहा जी के बाड़ा शिवनगर में यात्रा का समापन होगा। कल से प्रतिदिन लोगों को कथा श्रवण का लाभ मिलेगा।

युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में निकली विशाल शोभायात्रा, मार्ग में जगह जगह हुई पुष्पवर्षा

कटनी। बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली श्रीमदभागवत कथा एवं श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के उपलक्ष्य में आज शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बद्री प्रपन्नाचार्य जी रथ पर मौजूद रहकर शहर वासियों को अपने आशीष से अभिसिंचित कर रहे थे। स्टेशन के पास से निकली शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों ने भी जुलूस मार्ग पर पेयजल, काफी, चाय का इंतजाम किया गया। कई स्थानों पर आरती उतारी गई। आयोजन को सफल बनाने में समिति के नंदकिशोर खंताल नंदू भैया अपनी टीम के साथ जुटे हैं।
शोभायात्रा में श्रीमद्भागवत के जजमान भी बग्घियों में सवार होकर शामिल हुए। उनका भी स्वागत किया गया। भजन कीर्तन मंडलियां, चांचर मंडलियां आकर्षण का केंद्र रही। पीली साड़ी में कलश लिए सैकड़ों महिलाएं चल रही थीं। उल्लेखनीय है कि बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति द्वारा 15 दिसम्बर से लेकर 22 दिसम्बर तक श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जाना है। कथा स्थल शिवमंदिर, श्री मसुरहा जी का बाड़ा शिव नगर में आयोजन होना है। यहां तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शोभायात्रा स्टेशन रोड लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई। शिव मंदिर मसुरहा जी के बाड़ा शिवनगर में यात्रा का समापन होगा। कल से प्रतिदिन लोगों को कथा श्रवण का लाभ मिलेगा।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का