नरवाई जलाने पर स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में दर्ज हुई एफआईआर

नरवाई जलाने पर स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में दर्ज हुई एफआईआर

Oplus_131072

कटनी। जिला प्रशासन द्वारा नरवाई एवं पराली जलाने के संबंध में जारी प्रतिबंधात्‍मक आदेश के बाद भी ग्राम जुजावल कौडि़या तहसील स्‍लीमनाबाद निवासी राज कुमार दुबे द्वारा पराली जलाने पर रविवार 24 नवंबर को स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में नरवाई जलाने से संबंधित दर्ज एफआईआर में उल्‍लेखित किया गया है कि पटवारी हल्‍का नंबर 9 ग्राम जुजावल कौडिया तहसील स्‍लीमनाबाद द्वारा खसरा नंबर 1002 रकबा 0.06 हेक्‍टेयर भूमि सुरेश पिता रतिराम दर्जी द्वारा अंश भाग पर पराली जलाई हुई पाई गई। इसी प्रकार खसरा नंबर 753/1 रकबा 0.07 हेक्‍टेयर भूमि रामेश्‍वर वल्‍द जीवा दुबे के नाम पर दर्ज है, के अंश भाग पर राजकुमार दुबे द्वारा पराली जलाया गया है। इसी प्रकार खसरा नंबर 751 रकबा 0.19 हेक्‍टेयर भूमि नरेश पिता संतलाल काछी खसरा नंबर 758 रकबा 0.23 हेक्‍टेयर भूमि जगत सिंह पिता प्रताप सिंह के नाम पर दर्ज है एवं खसरा नंबर 747/1 रकबा 0.04 हेक्‍टेयर भूमि राजभान पिता शिव प्रसाद के नाम पर दर्ज है के अंश भाग पर पराली जलाई गई है। संबंधित पटवारी हल्‍का के प्रतिवेदन के अनुसार स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में राजकुमार दुबे के विरुद्ध बीते रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नरवाई जलाने पर स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में दर्ज हुई एफआईआर

कटनी। जिला प्रशासन द्वारा नरवाई एवं पराली जलाने के संबंध में जारी प्रतिबंधात्‍मक आदेश के बाद भी ग्राम जुजावल कौडि़या तहसील स्‍लीमनाबाद निवासी राज कुमार दुबे द्वारा पराली जलाने पर रविवार 24 नवंबर को स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में नरवाई जलाने से संबंधित दर्ज एफआईआर में उल्‍लेखित किया गया है कि पटवारी हल्‍का नंबर 9 ग्राम जुजावल कौडिया तहसील स्‍लीमनाबाद द्वारा खसरा नंबर 1002 रकबा 0.06 हेक्‍टेयर भूमि सुरेश पिता रतिराम दर्जी द्वारा अंश भाग पर पराली जलाई हुई पाई गई। इसी प्रकार खसरा नंबर 753/1 रकबा 0.07 हेक्‍टेयर भूमि रामेश्‍वर वल्‍द जीवा दुबे के नाम पर दर्ज है, के अंश भाग पर राजकुमार दुबे द्वारा पराली जलाया गया है। इसी प्रकार खसरा नंबर 751 रकबा 0.19 हेक्‍टेयर भूमि नरेश पिता संतलाल काछी खसरा नंबर 758 रकबा 0.23 हेक्‍टेयर भूमि जगत सिंह पिता प्रताप सिंह के नाम पर दर्ज है एवं खसरा नंबर 747/1 रकबा 0.04 हेक्‍टेयर भूमि राजभान पिता शिव प्रसाद के नाम पर दर्ज है के अंश भाग पर पराली जलाई गई है। संबंधित पटवारी हल्‍का के प्रतिवेदन के अनुसार स्‍लीमनाबाद पुलिस थाना में राजकुमार दुबे के विरुद्ध बीते रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित