10 फरवरी को सामूहिक रूप से खिलाई जायेगी फाइलेरिया की दवा, 13 से 17 फरवरी तक घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा, कलेक्टर ने की अभियान की समीक्षा, अभियान को सफल बनाने अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी। राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यकम एम.डी.ए, आई.डी.ए की जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा गृह में सम्पन्न हुई।
बैठक में शिशिर गेमावत सी.ई.ओ. कटनी, डॉ. राजेश अठया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी डॉ. यशवंत वर्मा सिविल सर्जन, राकेश चौरसिया बहोरीबंद एस.डी.एम, राकेश चौरसिया जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य 10 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक होने वाले एम.डी.ए., आई.डी.ए कार्यकम की गतिविधियो से अवगत कराना है। जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा पावर प्वाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम दी गई।
बैठक में अवगत कराया गया की इस वर्ष तीन औषधि पद्धति अपनाकर फाइलेरिया का उन्मूलन कराना शासन का उद्देश्य है। जिसमें डी.ई.सी. एलबेन्डाजोल व आयवरमेक्टिन की गोली का सेवन घर-घर जाकर दवा सेवक अपने समक्ष करायेगे। 10 से 13 फरवरी 2024 को बूथ लेवल पर सभी शासकीय व अशासकीय शालाओ, कालेज, व कार्यालयों में दवा का सेवन कराया जावेगा। 14 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक दवा सेवक घर-घर जाकर दवा का सेवन करायेगे। 20 से 23 फरवरी मॉपअप दिवस में छूटे हुये लोोगो को दवा का सेवन कराया जावेगा।

क्विज प्रतियोगिता
जिले मे फाइलेरिया रोग से संबंधित जनजागरूकता फैलाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा जिसमंे फाईलेरिया रोग से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। और हर दिन के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
यह दवा 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती महिला व अति गंभीर रोगियों को दवाई का सेवन नहीं कराना है। फाइलेरिया से बचाव का एक मात्र सरल उपाय दवा सेवक (आशा, आगनबाडी, कार्यकर्ता व सहायिका, स्वयं सेवी) के सामने डी.ई.सी., एल्बेन्डाजोल व आयवरमेक्टिन की गोली का सेवन कर स्वयं और अपने परिवार को बीमारी से मुक्त करने की अपील की है। दवा का सेवन नाश्ता और खाना खाने के बाद ही करने की जानकारी दी गई।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का