ढीमरखेड़ा के 11 गांव के किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा, लहलहाएंगी फसलें, कृषि उपज में होगी बढ़ोतरी, 43.60 हेक्टर भूमि होगी सिंचित, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने कृषि सिंचाई उपकरण हेतु 11 लाख से अधिक की जारी की प्रशासकीय स्वीकृतियां

कटनी। वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना 2 के अंतर्गत विकासखंड ढीमरखेड़ा की 9 ग्राम पंचायतों के 11 ग्रामों के किसानों को सिंचाई सुविधा हेतु पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट की उपलब्धता हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने 11,30,451 रुपए (ग्यारह लाख तीस हजार चार सौ इन्कयावन रुपए) की सशर्त प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी की है।
पोर्टेबल स्प्रिंकलर से होती है पानी की बचत और बेहतर सिंचाई
कृषि सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने से कृषकों को अब केवल बारिश के पानी के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कृषि सिंचाई उपकरणों पोर्टेबल स्प्रिंकलर की सहायता से लगभग 43.60 हेक्टेयर भूमि के रकबे में सिंचाई हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि पोर्टेबल स्प्रिंकलर द्वारा सिंचाई होने से पानी का दुरुपयोग नहीं होने के साथ-साथ बेहतर सिंचाई होती है और पानी की बचत होती है। फसलों को समय पर पानी मिलने से कृषि भूमि पर हरी-भरी फसलें लहलहाएंगी। फलस्वरूप जहां एक और कृषि उपज में भरपूर बढ़ोतरी होगी वहीं अच्छी पैदावार होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होने से किसानों के जीवन में आर्थिक संपन्नता होने से जीवन यापन खुशहाल हो सकेगा।
ऐसे हुई प्रशासकीय स्वीकृतियां
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड एवं उद्यानिकी विभाग के अभिसरण से वाटर शेड परियोजना के अंतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली 9 ग्राम पंचायतों के 11 गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पोर्टेबल स्प्रिंकलर की उपलब्धता हेतु सशर्त प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत की वाटरशेड समिति होगी।
इन गांवों के किसानों को मिलेगी सिंचाई उपकरण की उपलब्धता
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि विकासखंड ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खंदवारा एवं आश्रित ग्राम सारंगपुर, ढीमरखेड़ा, देवरी पाठक, धरवारा, बरेली, बरेली (रामपुर), बांध और पोषक ग्राम तिलमन, भटगवां और सिमरिया के किसानों को कृषि उपकरण क्रय करने हेतु 11.30 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
ढीमरखेड़ा के 11 गांव के किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा, लहलहाएंगी फसलें, कृषि उपज में होगी बढ़ोतरी, 43.60 हेक्टर भूमि होगी सिंचित, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने कृषि सिंचाई उपकरण हेतु 11 लाख से अधिक की जारी की प्रशासकीय स्वीकृतियां
कटनी। वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना 2 के अंतर्गत विकासखंड ढीमरखेड़ा की 9 ग्राम पंचायतों के 11 ग्रामों के किसानों को सिंचाई सुविधा हेतु पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट की उपलब्धता हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने 11,30,451 रुपए (ग्यारह लाख तीस हजार चार सौ इन्कयावन रुपए) की सशर्त प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी की है।
पोर्टेबल स्प्रिंकलर से होती है पानी की बचत और बेहतर सिंचाई
कृषि सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने से कृषकों को अब केवल बारिश के पानी के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कृषि सिंचाई उपकरणों पोर्टेबल स्प्रिंकलर की सहायता से लगभग 43.60 हेक्टेयर भूमि के रकबे में सिंचाई हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि पोर्टेबल स्प्रिंकलर द्वारा सिंचाई होने से पानी का दुरुपयोग नहीं होने के साथ-साथ बेहतर सिंचाई होती है और पानी की बचत होती है। फसलों को समय पर पानी मिलने से कृषि भूमि पर हरी-भरी फसलें लहलहाएंगी। फलस्वरूप जहां एक और कृषि उपज में भरपूर बढ़ोतरी होगी वहीं अच्छी पैदावार होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होने से किसानों के जीवन में आर्थिक संपन्नता होने से जीवन यापन खुशहाल हो सकेगा।
ऐसे हुई प्रशासकीय स्वीकृतियां
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड एवं उद्यानिकी विभाग के अभिसरण से वाटर शेड परियोजना के अंतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली 9 ग्राम पंचायतों के 11 गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पोर्टेबल स्प्रिंकलर की उपलब्धता हेतु सशर्त प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत की वाटरशेड समिति होगी।
इन गांवों के किसानों को मिलेगी सिंचाई उपकरण की उपलब्धता
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि विकासखंड ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खंदवारा एवं आश्रित ग्राम सारंगपुर, ढीमरखेड़ा, देवरी पाठक, धरवारा, बरेली, बरेली (रामपुर), बांध और पोषक ग्राम तिलमन, भटगवां और सिमरिया के किसानों को कृषि उपकरण क्रय करने हेतु 11.30 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।