सेवानिवृत्ति साथियों को सम्मान सहित किया विदा, नए साथियों का लिया परिचय, पटवारी संघ ने किया वृहद आयोजन, वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

सेवानिवृत्ति साथियों को सम्मान सहित किया विदा, नए साथियों का लिया परिचय, पटवारी संघ ने  किया वृहद आयोजन, वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

कटनी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ कटनी के द्वारा नवीन पटवारी साथियों का मिलन समारोह व सेवानिवृत्त पटवारी साथियों का सम्मान समारोह जिला स्तरीय आयोजन गत 26 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नगर निगम ऑडिटोरियम, बस स्टैण्ड के पास, कटनी में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी नये, पुराने व सेवानिवृत्त पटवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्रीमति साधना कमलकांत परस्ते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति संस्कृति मुदित लटौरिया, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटनी प्रदीप मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बहोरीबंद राकेश चौरसिया, तहसीलदार कटनी नगर बालकृष्ण मिश्रा, तहसीलदार कटनी अजीत तिवारी, तहसीलदार बहोरीबंद गौरव पाण्डेय, नायब तहसीलदार मझगवां आकाशदीप नामदेव, नायब तहसीलदार बाकल आदित्य ‌द्विवेदी, नायब तहसीलदार कुओं/बचैया ओमबाबू बघेल उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद स्वागत पश्चात् कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें नवाचार करते हुए कटनी के पटवारियों द्वारा स्वागत करने हेतु किताब दी गई।

जिले से सेवानिवृत्त पटवारियों का सम्मान शॉल, नारियल व भगवतगीता देकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पटवारी रोहणी पटेल, फूलचंद पटेल, केदारनाथ पटेल, संपतलाल पटेल, मिथला प्रसाद पटेल, प्रहलाद गर्ग, रामलाल बरगाही, महादेव प्रसाद कोरी, मोहनलाल दाहिया, अमृतलाल यादव, दयाराम बर्मन तथा निरंजन पटेल उपस्थित रहे। साथ ही वर्तमान में बरही तहसील में पदस्थ संतोष दाहिया जिनका सेवानिवृति आगामी 30 नवंबर 2024 को उनका भी सम्मान किया गया। जिनका सम्मान जिले के 90 नवीन पटवारियों द्वारा किया गया। जिले के संरक्षक तथा उप-प्रांताध्यक्ष दादूराम पटेल द्वारा पटवारी एक परिचय पर कार्यक्रम को संबोधित किया गया। महिषासुर मर्दिनी पर अंशुल त्रिपाठी द्वारा शास्त्रीय नृत्य, नितेश पाण्डेय, सोनाली कचेर, विनोद गॉटिया, निशांत पटेल, अतुल रौतिया, शिप्रा त्रिपाठी, राहुल गौतम व शहर बानो द्वारा सदाबहार दिल को छू लेने वाले एकल गायन व शिप्रा त्रिपाठी व ज्याति अग्निहोत्री तथा सोनाली कचेर, आयुषी राठौर द्वारा युगल गायन प्रस्तुत किया गया। साथ ही महेन्द्र त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी ‌द्वारा मनमोहक कविताओं से ऑडिटोरियम गुंजायमान रहा। साथ ही सभी नवीन पटवारी साथियों द्वारा अपना परिचय दिया गया। जिससे सभी साथियों ने एक दूसरे को जाना। उक्त कार्यक्रम में चेस में राष्ट्रीय स्तर पर पटवारी संवर्ग तथा कटनी का नाम रोशन करने वाले मोनिका निषाद व शेखर वर्मा को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन विवेक बहरे द्वारा जिला कटनी में एक बार फिर अंतर-तहसील क्रिकेट प्रतियोगिता पटवारी प्रीमियर लीग (PPL) के ‌द्वितीय संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए लाँच किया गया। जिसमें सभी तहसीलों के कप्तानों, उपकप्तानों के साथ-साथ गत विजेता कटनी द्वारा विजेता ट्रॉफी को प्रदर्शित किया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माईक पर मुख्य सूत्रधार ज्ञानेश्वर तिवारी, अमित कनकने, दीपशिखा वैष्णव, नीरज पुरी गोस्वामी तथा विपिन पटेल एवं रिकॉर्डिंग करने में अभिकरण जलौन्हा व सत्यनारायण सोनी रहे।

उक्त कार्यक्रम में तहसीलों के सभी तहसील अध्यक्ष व लगभग 180 पटवारी मौजूद रहे। जिन्होने अपनी एकता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनुज दाहिया, उप-प्रांताध्यक्ष दादूराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद दीक्षित, कोषाध्यक्ष सतीष लिखितकर, जिला सचिव मदन मोहन राय, विनीत सिंह बघेल, गजेन्द्र राय, सुजाता सिंह बघेल, सुभलता सोनी, स्वाति राय, राबिया बानो, दीपमाला यादव, प्रिया शुक्ला, ज्योति दुबे, सुभाष गर्ग, प्रीतेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनुज जायसवाल, विवेक उरमलिया, अशोक सिंह बागरी, गणेश मिश्रा, अनिल गुप्ता, राकेश तिवारी, अभिषेक शर्मा, नवीन गर्ग, भरतेश सिंह, राजेन्द्र गॉड, विवेक तिवारी, राघवेन्द्र सिंह राजपूत, दिनेश गुप्ता, विकास द्विवेदी, अजय पटेल, अभिषेक तिवारी, सुभेन्द्र तिवारी, भनु पटेल, निहार, कार्तिकेय वर्मा, संदीप बरकडे, शहर बानो, रुचि प्यासी, निधि तिवारी, मनीषा भगत एवं अन्य उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्ति साथियों को सम्मान सहित किया विदा, नए साथियों का लिया परिचय, पटवारी संघ ने किया वृहद आयोजन, वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

कटनी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ कटनी के द्वारा नवीन पटवारी साथियों का मिलन समारोह व सेवानिवृत्त पटवारी साथियों का सम्मान समारोह जिला स्तरीय आयोजन गत 26 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नगर निगम ऑडिटोरियम, बस स्टैण्ड के पास, कटनी में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी नये, पुराने व सेवानिवृत्त पटवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्रीमति साधना कमलकांत परस्ते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति संस्कृति मुदित लटौरिया, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटनी प्रदीप मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बहोरीबंद राकेश चौरसिया, तहसीलदार कटनी नगर बालकृष्ण मिश्रा, तहसीलदार कटनी अजीत तिवारी, तहसीलदार बहोरीबंद गौरव पाण्डेय, नायब तहसीलदार मझगवां आकाशदीप नामदेव, नायब तहसीलदार बाकल आदित्य ‌द्विवेदी, नायब तहसीलदार कुओं/बचैया ओमबाबू बघेल उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद स्वागत पश्चात् कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें नवाचार करते हुए कटनी के पटवारियों द्वारा स्वागत करने हेतु किताब दी गई।
जिले से सेवानिवृत्त पटवारियों का सम्मान शॉल, नारियल व भगवतगीता देकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पटवारी रोहणी पटेल, फूलचंद पटेल, केदारनाथ पटेल, संपतलाल पटेल, मिथला प्रसाद पटेल, प्रहलाद गर्ग, रामलाल बरगाही, महादेव प्रसाद कोरी, मोहनलाल दाहिया, अमृतलाल यादव, दयाराम बर्मन तथा निरंजन पटेल उपस्थित रहे। साथ ही वर्तमान में बरही तहसील में पदस्थ संतोष दाहिया जिनका सेवानिवृति आगामी 30 नवंबर 2024 को उनका भी सम्मान किया गया। जिनका सम्मान जिले के 90 नवीन पटवारियों द्वारा किया गया। जिले के संरक्षक तथा उप-प्रांताध्यक्ष दादूराम पटेल द्वारा पटवारी एक परिचय पर कार्यक्रम को संबोधित किया गया। महिषासुर मर्दिनी पर अंशुल त्रिपाठी द्वारा शास्त्रीय नृत्य, नितेश पाण्डेय, सोनाली कचेर, विनोद गॉटिया, निशांत पटेल, अतुल रौतिया, शिप्रा त्रिपाठी, राहुल गौतम व शहर बानो द्वारा सदाबहार दिल को छू लेने वाले एकल गायन व शिप्रा त्रिपाठी व ज्याति अग्निहोत्री तथा सोनाली कचेर, आयुषी राठौर द्वारा युगल गायन प्रस्तुत किया गया। साथ ही महेन्द्र त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी ‌द्वारा मनमोहक कविताओं से ऑडिटोरियम गुंजायमान रहा। साथ ही सभी नवीन पटवारी साथियों द्वारा अपना परिचय दिया गया। जिससे सभी साथियों ने एक दूसरे को जाना। उक्त कार्यक्रम में चेस में राष्ट्रीय स्तर पर पटवारी संवर्ग तथा कटनी का नाम रोशन करने वाले मोनिका निषाद व शेखर वर्मा को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन विवेक बहरे द्वारा जिला कटनी में एक बार फिर अंतर-तहसील क्रिकेट प्रतियोगिता पटवारी प्रीमियर लीग (PPL) के ‌द्वितीय संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए लाँच किया गया। जिसमें सभी तहसीलों के कप्तानों, उपकप्तानों के साथ-साथ गत विजेता कटनी द्वारा विजेता ट्रॉफी को प्रदर्शित किया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माईक पर मुख्य सूत्रधार ज्ञानेश्वर तिवारी, अमित कनकने, दीपशिखा वैष्णव, नीरज पुरी गोस्वामी तथा विपिन पटेल एवं रिकॉर्डिंग करने में अभिकरण जलौन्हा व सत्यनारायण सोनी रहे।
उक्त कार्यक्रम में तहसीलों के सभी तहसील अध्यक्ष व लगभग 180 पटवारी मौजूद रहे। जिन्होने अपनी एकता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनुज दाहिया, उप-प्रांताध्यक्ष दादूराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद दीक्षित, कोषाध्यक्ष सतीष लिखितकर, जिला सचिव मदन मोहन राय, विनीत सिंह बघेल, गजेन्द्र राय, सुजाता सिंह बघेल, सुभलता सोनी, स्वाति राय, राबिया बानो, दीपमाला यादव, प्रिया शुक्ला, ज्योति दुबे, सुभाष गर्ग, प्रीतेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनुज जायसवाल, विवेक उरमलिया, अशोक सिंह बागरी, गणेश मिश्रा, अनिल गुप्ता, राकेश तिवारी, अभिषेक शर्मा, नवीन गर्ग, भरतेश सिंह, राजेन्द्र गॉड, विवेक तिवारी, राघवेन्द्र सिंह राजपूत, दिनेश गुप्ता, विकास द्विवेदी, अजय पटेल, अभिषेक तिवारी, सुभेन्द्र तिवारी, भनु पटेल, निहार, कार्तिकेय वर्मा, संदीप बरकडे, शहर बानो, रुचि प्यासी, निधि तिवारी, मनीषा भगत एवं अन्य उपस्थित रहे।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का