13 अक्टूबर तक कटनी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

13 अक्टूबर तक कटनी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

कटनी।  नवरात्रि पर्व के मद्देनजर आम जनता की सुविधा और धार्मिक कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुये 13 अक्टूबर तक कटनी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को इस संबंध का आदेश जारी किया गया। जिसमें कटनी शहर के अंदर विभिन्न स्थानों पर मॉं दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित करने का उल्लेख करते हुये पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण तथा भंडारे के कार्यक्रम आयोजित होते है। जिसमें अत्यधिक संख्या में जनमानस एकत्रित होता है। इसको देखते हुये एसडीएम कटनी ने किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शहर के अंदर प्रवेश वर्जित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि थाना प्रभारी यातायात एवं संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर सतत निगरानी रखेंगे साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार के मादक पदार्थाे का सेवन न किया जाए और नशे की हालत में वाहन न चलाया जाए। उन्होंने इसी आदेश में नगर निगम को निर्देशित किया है कि कटनी शहर के अंतर्गत स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के आस-पास सुविधा अनुसार पर्याप्त वेरीकेटिंग की जाय। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।

13 अक्टूबर तक कटनी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

कटनी। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर आम जनता की सुविधा और धार्मिक कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुये 13 अक्टूबर तक कटनी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को इस संबंध का आदेश जारी किया गया। जिसमें कटनी शहर के अंदर विभिन्न स्थानों पर मॉं दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित करने का उल्लेख करते हुये पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण तथा भंडारे के कार्यक्रम आयोजित होते है। जिसमें अत्यधिक संख्या में जनमानस एकत्रित होता है। इसको देखते हुये एसडीएम कटनी ने किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शहर के अंदर प्रवेश वर्जित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि थाना प्रभारी यातायात एवं संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर सतत निगरानी रखेंगे साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार के मादक पदार्थाे का सेवन न किया जाए और नशे की हालत में वाहन न चलाया जाए। उन्होंने इसी आदेश में नगर निगम को निर्देशित किया है कि कटनी शहर के अंतर्गत स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के आस-पास सुविधा अनुसार पर्याप्त वेरीकेटिंग की जाय। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित