अंजानी कॉल या फिर किसी भी लिंक को बिना सोचे समझे ना करें अटेंड, साइबर ठगों से रहें सतर्क, स्लिमनाबाद पुलिस ने बंधी स्कूल में छात्रों से संवाद कर किया जागरूक

अंजानी कॉल या फिर किसी भी लिंक को बिना सोचे समझे ना करें अटेंड, साइबर ठगों से रहें सतर्क, स्लिमनाबाद पुलिस ने बंधी स्कूल में छात्रों से संवाद कर किया जागरूक

Oplus_131072

कटनी। आए दिन होने वाले साइबर अपराधों से युवाओं को सुरक्षित रखने और उन्हें जागरूक बनाने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा लगातार जनसंवाद अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी ने बंधी स्टेशन स्कूल में छात्रों के बाद बीच पहुंचकर उन्हें साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया।

स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 07 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के हाई सेकेंडरी स्कूल बंधी स्टेशन मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं सभी छात्र, छात्राओ को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया तथा उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी। साथ ही यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समझाइस दी गयी। बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया गया कि कैसी ही परिस्थिति हो डरे नहीं, घबराएं नहीं, पुलिस को अपना मित्र समझें और संपर्क करें। थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।

अंजानी कॉल या फिर किसी भी लिंक को बिना सोचे समझे ना करें अटेंड, साइबर ठगों से रहें सतर्क, स्लिमनाबाद पुलिस ने बंधी स्कूल में छात्रों से संवाद कर किया जागरूक

कटनी। आए दिन होने वाले साइबर अपराधों से युवाओं को सुरक्षित रखने और उन्हें जागरूक बनाने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा लगातार जनसंवाद अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी ने बंधी स्टेशन स्कूल में छात्रों के बाद बीच पहुंचकर उन्हें साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया।
स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 07 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के हाई सेकेंडरी स्कूल बंधी स्टेशन मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं सभी छात्र, छात्राओ को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया तथा उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी। साथ ही यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समझाइस दी गयी। बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया गया कि कैसी ही परिस्थिति हो डरे नहीं, घबराएं नहीं, पुलिस को अपना मित्र समझें और संपर्क करें। थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित