जिले का पैरा जुडो चैपियन जीत कर आया वापस, कांस्य पदक विजेता आशीष का कलेक्टर ने किया सम्मान, टीएल बैठक में मंचासीन कराकर किया अभिनंदन, कहा आगे भी कायम रखें जुनून, प्रशासन से हर संभव सहयोग का दिया भरोसा

कटनी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में गत 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित 11वी नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में कटनी जिले के आशीष केवट ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीत कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। आशीष की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही इसी प्रकार आगे भी जूडो के प्रति अपने जुनून को कायम रखने प्रोत्साहित करते हुए जिला प्रशासन से खेल प्रतिभा को निखारने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। साथ ही सभी खिलाड़ियों को टीएल की बैठक में मंचसीन कराकर उनका सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में खेली गई नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में जिले के सक्षम छात्रावास में अध्ययनरत 4 छात्रों राहुल भूमिया, अमित यादव, आशीष केवट और संदीप केवट ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। चारों ही खिलाड़ी विशुद्ध ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें से कक्षा 7 वी में अध्ययनरत आशीष केवट ने पैरा नेशनल चैंपियनशिप में अंडर 36 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान के रुद्र कुमार को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। आशीष के साथ साथ जिले से शामिल अन्य खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद कटनी लौटे चारों खिलाड़ियों से सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद से मुलाकात की। जहां कलेक्टर श्री प्रसाद ने कांस्य पदक विजेता आशीष सहित चारों खिलाड़ियों को समयसीमा की बैठक मंचासीन कराकर उनका माला पहनाकर अभिनंदन किया साथ ही सभी ने जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए करतल ध्वनि कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का