दो बाइकों में सीधी भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत, स्लिमनाबाद के बंधी में हादसा

Oplus_131072

दो बाइकों में सीधी भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत, स्लिमनाबाद के बंधी में हादसा

 

Oplus_131072

 

कटनी। गत शाम लगभग 6 बजे स्लिमनाबाद थानांतर्गत बंधी स्टेशन में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिडंत में एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक सवार घायल हुआ है जिसे स्लीमनाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में स्लीमनाबाद टी आई अखिलेश दहिया ने बताया कि शाम 6बजे के करीब बधी स्टेशन चौराहे पर शिवा कोल पिता कोनी कोल उम्र 20 वर्ष निवासी नुनसर बड़वारा अपनी बाइक से स्लीमनाबाद से बड़वारा की ओर जा रहा था। इसी बीच मतवारा से स्लीमनाबाद की ओर आ रहे खुर्शीद खान पिता जाकिर खान उम्र 25 वर्ष निवासी सलीमानाबाद की मोटरसाइकिल से आमने-सामने हुई भिड़ंत इतनी तेज थी कि शिव कोल के सिर में अत्यधिक चोट होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे वाहन चालक खुर्शीद खान को तत्काल स्लीमनाबाद चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को जप्त करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है वहीं घायल को इलाज हेतु भेजा है। पुलिस ने पूरे मामले की मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है।

दो बाइकों में सीधी भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत, स्लिमनाबाद के बंधी में हादसा

कटनी। गत शाम लगभग 6 बजे स्लिमनाबाद थानांतर्गत बंधी स्टेशन में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिडंत में एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक सवार घायल हुआ है जिसे स्लीमनाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में स्लीमनाबाद टी आई अखिलेश दहिया ने बताया कि शाम 6बजे के करीब बधी स्टेशन चौराहे पर शिवा कोल पिता कोनी कोल उम्र 20 वर्ष निवासी नुनसर बड़वारा अपनी बाइक से स्लीमनाबाद से बड़वारा की ओर जा रहा था। इसी बीच मतवारा से स्लीमनाबाद की ओर आ रहे खुर्शीद खान पिता जाकिर खान उम्र 25 वर्ष निवासी सलीमानाबाद की मोटरसाइकिल से आमने-सामने हुई भिड़ंत इतनी तेज थी कि शिव कोल के सिर में अत्यधिक चोट होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे वाहन चालक खुर्शीद खान को तत्काल स्लीमनाबाद चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को जप्त करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है वहीं घायल को इलाज हेतु भेजा है। पुलिस ने पूरे मामले की मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी