जिला अस्पताल क़े सामने मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

Oplus_131072

जिला अस्पताल क़े सामने मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र क़े जिला अस्पताल क़े सामने स्थित पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास आज सुबह एक आज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी देते हुए आसपास के लोगो ने बताया की सुबह 11 बजे से अज्ञात व्यक्ति का शव यहाँ पर पड़ा हुआ है। कोई भी हलचल ना होने पर लोगों का ध्यान इस तरफ गया। जब लोगों ने देखा तो पता चला की वह मर चूका है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने मोके पर पहुँच कर अज्ञात मृत व्यक्ति को जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम क़े लिए भेजा। उसकी शिनाख्तगी क़े प्रयास किये जा रहे हैl

जिला अस्पताल क़े सामने मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र क़े जिला अस्पताल क़े सामने स्थित पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास आज सुबह एक आज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी देते हुए आसपास के लोगो ने बताया की सुबह 11 बजे से अज्ञात व्यक्ति का शव यहाँ पर पड़ा हुआ है। कोई भी हलचल ना होने पर लोगों का ध्यान इस तरफ गया। जब लोगों ने देखा तो पता चला की वह मर चूका है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने मोके पर पहुँच कर अज्ञात मृत व्यक्ति को जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम क़े लिए भेजा। उसकी शिनाख्तगी क़े प्रयास किये जा रहे हैl

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का