न्यायालय की रोक के बाद कर रहे थे निर्माण, विरोध करने पर निर्माण करने वालों ने पिता पुत्र को पीटा

कटनी। बहोरीबंद थाना अंतर्गत जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों के द्वारा पिता पुत्र से मारपीट की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगल किशोर श्रीवास्तव की भूमि का विवाद 22 वर्षों से न्यायालय में चल रहा है। उनकी भूमि को लेकर न्यायालय द्वारा निर्णय न होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण ना करने का स्टे दिया गया था, इसके बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसके चलते 16 नवम्बर को एसडीएम द्वारा स्टे भी लगाया गया था। इस मामले को लेकर उन्हें 17 नवम्बर को बहोरीबंद थाने बुलाया गया। जब पिता-पुत्र थाने जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनकी विवादित भूमि पर स्टे के बाद भी निर्माण चल रहा है, यह देख वे मोबाइल से फोटो लेने लगे, इसी दौरान निर्माण करा रहे विजय गुप्ता, विजय बर्मन, राहुल गुप्ता और अन्य उनके पास पहुँचे और विभांशु श्रीवास्तव और उनके पिता जुगलकिशोर से मारपीट करने लगे। जिसमे पिता पुत्र घायल हो गए। घटना के बाद घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
न्यायालय की रोक के बाद कर रहे थे निर्माण, विरोध करने पर निर्माण करने वालों ने पिता पुत्र को पीटा
कटनी। बहोरीबंद थाना अंतर्गत जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों के द्वारा पिता पुत्र से मारपीट की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगल किशोर श्रीवास्तव की भूमि का विवाद 22 वर्षों से न्यायालय में चल रहा है। उनकी भूमि को लेकर न्यायालय द्वारा निर्णय न होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण ना करने का स्टे दिया गया था, इसके बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसके चलते 16 नवम्बर को एसडीएम द्वारा स्टे भी लगाया गया था। इस मामले को लेकर उन्हें 17 नवम्बर को बहोरीबंद थाने बुलाया गया। जब पिता-पुत्र थाने जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनकी विवादित भूमि पर स्टे के बाद भी निर्माण चल रहा है, यह देख वे मोबाइल से फोटो लेने लगे, इसी दौरान निर्माण करा रहे विजय गुप्ता, विजय बर्मन, राहुल गुप्ता और अन्य उनके पास पहुँचे और विभांशु श्रीवास्तव और उनके पिता जुगलकिशोर से मारपीट करने लगे। जिसमे पिता पुत्र घायल हो गए। घटना के बाद घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
