कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदान केन्द्रों में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदान केन्द्रों में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

Oplus_131072

कटनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर जिले के मतदान केन्द्रों में किये जा रहे निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत मंगलवार को रोल प्रेक्षक संभागायुक्त श्री अभय वर्मा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों स्लीमनाबाद सीएम राईज स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 138, 139, 140, 141 व 142 सहित लखापतेरी मतदान केन्द्र क्रमांक 282 एवं नगरीय क्षेत्र के चन्द्रशेखर आजाद वार्ड धंतीबाई स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 84, 85 एवं 86 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव मौजूद रहे।

मतदान केन्द्र क्रमांक 282 के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा नें वहां के बीएलओ लाल कुमार यादव को बीएलओ पंजी अपडेट करने और कार्य के दौरान आईकार्ड लगानें के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री वर्मा नें स्कूल के छात्रों के माध्यम से उनके माता – पिता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित करने की समझाइश देने, बीएलओ को एप का प्रशिक्षण दिलाने, जर्जर मतदान केन्द्रों के संबंध में पास के ही उचित भवन के नवीन मतदान केन्द्र का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करनें के निर्देश दिए। उन्होंने यहां मौजूद एस.डी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा और तहसीलदार ग्रामीण अजीत तिवारी को निर्देशित किया कि वे अपनें कार्यक्षेत्र के सभी बीएल को संबंधित पंचायतों के सचिवों के पास उपलब्ध मृत मतदाताओं के मृत्यु प्रमाण पत्र बीएलओ को उपलब्ध करानें की हिदायत दी जिससे मतदाता सूची से मृत मतदाताओं के नाम समय पर काटे जा सकें। विवाह कर ससुराल आई नव विवाहित महिलाओं के नाम भी अनिवार्य रूप से मतदाता सूची मे जोड़ने के निर्देश संभागायुक्त ने दिए।

वहीं स्लीमनाबाद के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा नें बीएलओ से मतदाता सूची, ईपी रेशियों, जेंडर रेशियों की जानकारी ली और सर्वे रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने एस.डी एम राकेश चौरसिया को एप चलानें में असहज महसूस करनें वाले बीएलओ प्रशिक्षण दिलानें के निर्देश दिए। संभागायुक्त नें बीएलओ से अब तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सबमिट किए गये फार्म 6, 7 व 8 की जानकारी ली जिस पर बीएलओ द्वारा बताया गया की अभी तक प्राप्त ऑनलाइन फॉर्म निर्वाचन शाखा में जमा कर दिए गये हैं, कोई फॉर्म शेष नहीं रह गया है। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने स्वीप गतिविधियों की भी जानकारी ली तथा पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करनें के निर्देश दिए। साथ ही मतदाता सूची अशुद्धियों को दूर करने, अभिविहित अधिकारियों को निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रों मे उपस्थित रहने, प्राप्त दावा आपत्तियों को पूर्ण रूप से भरने और आयु के प्रमाण हेतु दस्तावेज लेने के निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदान केन्द्रों में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

कटनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर जिले के मतदान केन्द्रों में किये जा रहे निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत मंगलवार को रोल प्रेक्षक संभागायुक्त श्री अभय वर्मा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों स्लीमनाबाद सीएम राईज स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 138, 139, 140, 141 व 142 सहित लखापतेरी मतदान केन्द्र क्रमांक 282 एवं नगरीय क्षेत्र के चन्द्रशेखर आजाद वार्ड धंतीबाई स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 84, 85 एवं 86 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव मौजूद रहे।
मतदान केन्द्र क्रमांक 282 के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा नें वहां के बीएलओ लाल कुमार यादव को बीएलओ पंजी अपडेट करने और कार्य के दौरान आईकार्ड लगानें के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री वर्मा नें स्कूल के छात्रों के माध्यम से उनके माता – पिता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित करने की समझाइश देने, बीएलओ को एप का प्रशिक्षण दिलाने, जर्जर मतदान केन्द्रों के संबंध में पास के ही उचित भवन के नवीन मतदान केन्द्र का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करनें के निर्देश दिए। उन्होंने यहां मौजूद एस.डी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा और तहसीलदार ग्रामीण अजीत तिवारी को निर्देशित किया कि वे अपनें कार्यक्षेत्र के सभी बीएल को संबंधित पंचायतों के सचिवों के पास उपलब्ध मृत मतदाताओं के मृत्यु प्रमाण पत्र बीएलओ को उपलब्ध करानें की हिदायत दी जिससे मतदाता सूची से मृत मतदाताओं के नाम समय पर काटे जा सकें। विवाह कर ससुराल आई नव विवाहित महिलाओं के नाम भी अनिवार्य रूप से मतदाता सूची मे जोड़ने के निर्देश संभागायुक्त ने दिए।
वहीं स्लीमनाबाद के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा नें बीएलओ से मतदाता सूची, ईपी रेशियों, जेंडर रेशियों की जानकारी ली और सर्वे रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने एस.डी एम राकेश चौरसिया को एप चलानें में असहज महसूस करनें वाले बीएलओ प्रशिक्षण दिलानें के निर्देश दिए। संभागायुक्त नें बीएलओ से अब तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सबमिट किए गये फार्म 6, 7 व 8 की जानकारी ली जिस पर बीएलओ द्वारा बताया गया की अभी तक प्राप्त ऑनलाइन फॉर्म निर्वाचन शाखा में जमा कर दिए गये हैं, कोई फॉर्म शेष नहीं रह गया है। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने स्वीप गतिविधियों की भी जानकारी ली तथा पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करनें के निर्देश दिए। साथ ही मतदाता सूची अशुद्धियों को दूर करने, अभिविहित अधिकारियों को निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रों मे उपस्थित रहने, प्राप्त दावा आपत्तियों को पूर्ण रूप से भरने और आयु के प्रमाण हेतु दस्तावेज लेने के निर्देश दिए।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित