कटनी (09 जून) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रसव के रिफरल मामलों की प्रतिदिन की जा रही समीक्षा के बाद जिले के मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। साथ ही जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थितियों में कसावट परिलक्षित हुई है। प्रसव प्रकरणों के रिफरल मामलों की प्रतिदिन समीक्षा करने वाले कलेक्टर श्री प्रसाद प्रदेश के पहले कलेक्टर है।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरी की नर्सिंग आफिसर रोशनी कोरी द्वारा प्रसव के मामले मे महिला हाई रिस्क नहीं होने पर भी जिला चिकित्सालय कटनी को रिफर करना सही नहीं पाया गया। इसपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सी.एम.एच.ओ डाक्टर प्रदीप मुडिया को निर्देशित किया कि नर्सिंग आफिसर रोशनी कोरी को कारण बताओं नोटिस जारी करें। कलेक्टर के निर्देश के बाद सी.एम.एच.ओ ने नर्सिंग आफिसार बिलहरी से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब दो दिन के भीतर प्रस्तुत करनें का निर्देश दिया है।