एनकेजे विद्यालय में बाल केबिनेट का हुआ विधिवत गठन

एनकेजे विद्यालय में बाल केबिनेट का हुआ विधिवत गठन

 

 

कटनी। राज्य शासन की मंशानुसार प्रत्येक विद्यालय में गठित होने वाले बाल केबिनेट की कड़ी में गत दिवस शासकीय माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्सन में निष्पक्ष रूप से बाल केबिनेट का गठन किया गया। शालेय प्रभारी कविता जैन के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किये गये चुनाव में शालेय शिक्षकों और विद्यार्थियों की भरपूर उपस्थिति देखने को मिली।

आयोजित निर्वाचन बैठक में चुनाव पर्वेक्षक का सफल दायित्व शालेय वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा, पूरी पारदर्शिता के साथ निभाया गया। विभिन्न पदों हेतु कराये गये चुनाव में सभी छात्र -छात्राओं की जमकर उल्लासपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। शाला स्थित बालकेबिनेट में संघर्ष पूर्ण तरीके से चुनाव जीत कर अपना स्थान बनाने वालों में प्रधानमंत्री पद पर कक्षा आठवीं का छात्र कृष्णा मौर्य ने अपने प्रतिद्वंदी कुमारी वैष्णवी को 49 वोटो से पराजित कर उक्त पद पर सम्मानजनक तरीके से कब्ज़ा जमाया। शिक्षामंत्री का पद कक्षा सातवीं की कुमारी संध्या पटेल ने अपने अधिकार में लेकर सभी को चौकाने का कार्य की। जल और स्वच्छता मंत्री का दायित्व कक्षा सातवीं का छात्र सोनू भूमिया को बड़े ही जद्दोजेहद से प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य मंत्री पद पर जहाँ एक ओर कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी खुशी पटेल को मिला, वहीं पर्यावरण मंत्री का महत्वपूर्ण विभाग कक्षा आठवीं का छात्र अभिषेक चौधरी ने हथियाने में सफलता अर्जित किया। विद्यालय के बालकेबिनेट में खेल और सांस्कृतिक मंत्री पद पर कक्षा सातवीं के छात्र बिट्टू रैकवार की ताजपोसी हुई। विधिवत निर्वाचन के तुरंत बाद बाल केबिनेट में निर्वाचित सभी सदस्यों का शालेय शिक्षक जितेंद्र दुबे द्वारा स्वागत कर उन्हें पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर शालेय शिक्षक अजय पटेल, के साथ श्रीमती रश्मि विश्वकर्मा, मनीषा कांबले, मोहना जरगर सोनी, नीलम श्रीवास, चंद्रप्रभा, नीतू दाहिया और नम्रता ताम्रकार की उपस्थिती रही। अंत में प्रभारी प्रधान पठिका और वरिष्ठ शिक्षक द्वारा निर्वाचित सभी छात्र-छात्राओं को शाला की ओर से शुभकामनायें देते हुये सभी को  उनके अधिकारों और कर्तव्यों से परिचित कराया गया।

एनकेजे विद्यालय में बाल केबिनेट का हुआ विधिवत गठन

कटनी। राज्य शासन की मंशानुसार प्रत्येक विद्यालय में गठित होने वाले बाल केबिनेट की कड़ी में गत दिवस शासकीय माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्सन में निष्पक्ष रूप से बाल केबिनेट का गठन किया गया। शालेय प्रभारी कविता जैन के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किये गये चुनाव में शालेय शिक्षकों और विद्यार्थियों की भरपूर उपस्थिति देखने को मिली। आयोजित निर्वाचन बैठक में चुनाव पर्वेक्षक का सफल दायित्व शालेय वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा, पूरी पारदर्शिता के साथ निभाया गया। विभिन्न पदों हेतु कराये गये चुनाव में सभी छात्र -छात्राओं की जमकर उल्लासपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। शाला स्थित बालकेबिनेट में संघर्ष पूर्ण तरीके से चुनाव जीत कर अपना स्थान बनाने वालों में प्रधानमंत्री पद पर कक्षा आठवीं का छात्र कृष्णा मौर्य ने अपने प्रतिद्वंदी कुमारी वैष्णवी को 49 वोटो से पराजित कर उक्त पद पर सम्मानजनक तरीके से कब्ज़ा जमाया। शिक्षामंत्री का पद कक्षा सातवीं की कुमारी संध्या पटेल ने अपने अधिकार में लेकर सभी को चौकाने का कार्य की। जल और स्वच्छता मंत्री का दायित्व कक्षा सातवीं का छात्र सोनू भूमिया को बड़े ही जद्दोजेहद से प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य मंत्री पद पर जहाँ एक ओर कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी खुशी पटेल को मिला, वहीं पर्यावरण मंत्री का महत्वपूर्ण विभाग कक्षा आठवीं का छात्र अभिषेक चौधरी ने हथियाने में सफलता अर्जित किया। विद्यालय के बालकेबिनेट में खेल और सांस्कृतिक मंत्री पद पर कक्षा सातवीं के छात्र बिट्टू रैकवार की ताजपोसी हुई। विधिवत निर्वाचन के तुरंत बाद बाल केबिनेट में निर्वाचित सभी सदस्यों का शालेय शिक्षक जितेंद्र दुबे द्वारा स्वागत कर उन्हें पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर शालेय शिक्षक अजय पटेल, के साथ श्रीमती रश्मि विश्वकर्मा, मनीषा कांबले, मोहना जरगर सोनी, नीलम श्रीवास, चंद्रप्रभा, नीतू दाहिया और नम्रता ताम्रकार की उपस्थिती रही। अंत में प्रभारी प्रधान पठिका और वरिष्ठ शिक्षक द्वारा निर्वाचित सभी छात्र-छात्राओं को शाला की ओर से शुभकामनायें देते हुये सभी को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से परिचित कराया गया।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित