नेशनल पैरा एंड डेफ जुडो चौम्पियनशिप में आशीष को कांस्य पदक, लखनऊ में हो रहा आयोजित, सक्षम छात्रावास के हैं सभी खिलाड़ी

कटनी (5 मार्च )- 11वां नेशनल पैरा एंड डेफ जुडो चौम्पियनशिप (दृष्टिबाधित एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए) लखनऊ में दिनांक 03-05 मार्च 2023 को आयोजित किया गया। जिसमे सक्षम छात्रावास के चार बच्चों विजयराघवगढ़ निवासी राहुल भुइयां, आशीष केवट संदीप केवट तथा बड़वारा निवासी अमित यादव ने कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार दृष्टि बाधित जूनियर कैटेगरी में सहभागिता की।आयोजित प्रतियोगिता में आशीष केवट पिता श्री संतोष कुमार केवट ग्राम सिंघनपुरा, विजयराघवगढ़ ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए कांस्य पदक जीत कर सक्षम छात्रावास का नाम रोशन किया। विदित हो कि पैरानेशनल जूडो चौंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे चारों खिलाडि़यों के लिए किट एवं आने जाने की व्यवस्था विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा की गई थी। विगत बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा खिलाडि़यों को माला पहना कर अभिनंदन किया था तथा विजय होने की शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया था। इन चारों खिलाडि़यों को खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी विजय पाल की देखरेख में कोई चंदन चक्रवर्ती द्वारा प्रतियोगिता के 1 सप्ताह पूर्व से कड़ा प्रशिक्षण दिया गया था। चारों खिलाड़ी केयर टेकर अविनाश बैरागी के साथ 2 मार्च की रात चित्रकूट एक्सप्रेस से कटनी से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने आशीष को बधाई दी है। कलेक्टेल अवि प्रसाद नें भी आशीष को सा बाशी प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का