डिवाइडर से टकराई बाइक, दो लोग जख्मी, रीठी-कटनी मार्ग पर देवरी कला के समीप हादसा

डिवाइडर से टकराई बाइक, दो लोग जख्मी, रीठी-कटनी मार्ग पर देवरी कला के समीप हादसा

कटनी, रीठी। रविवार को रीठी के साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर जा रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़िया निवासी अनाड़ी पिता सुंदर, राजू पिता मेकू रविवार को खरीदारी करने रीठी आए थे। जो खरीददारी करने के बाद बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान देवरी कला के समीप बनी पुलिया के डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रीठी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में भर्ती कराया है। घायलों का रीठी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

डिवाइडर से टकराई बाइक, दो लोग जख्मी, रीठी-कटनी मार्ग पर देवरी कला के समीप हादसा

कटनी, रीठी। रविवार को रीठी के साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर जा रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़िया निवासी अनाड़ी पिता सुंदर, राजू पिता मेकू रविवार को खरीदारी करने रीठी आए थे। जो खरीददारी करने के बाद बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान देवरी कला के समीप बनी पुलिया के डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रीठी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में भर्ती कराया है। घायलों का रीठी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित