डिवाइडर से टकराई बाइक, दो लोग जख्मी, रीठी-कटनी मार्ग पर देवरी कला के समीप हादसा

डिवाइडर से टकराई बाइक, दो लोग जख्मी, रीठी-कटनी मार्ग पर देवरी कला के समीप हादसा

कटनी, रीठी। रविवार को रीठी के साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर जा रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़िया निवासी अनाड़ी पिता सुंदर, राजू पिता मेकू रविवार को खरीदारी करने रीठी आए थे। जो खरीददारी करने के बाद बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान देवरी कला के समीप बनी पुलिया के डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रीठी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में भर्ती कराया है। घायलों का रीठी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

डिवाइडर से टकराई बाइक, दो लोग जख्मी, रीठी-कटनी मार्ग पर देवरी कला के समीप हादसा

कटनी, रीठी। रविवार को रीठी के साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर जा रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़िया निवासी अनाड़ी पिता सुंदर, राजू पिता मेकू रविवार को खरीदारी करने रीठी आए थे। जो खरीददारी करने के बाद बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान देवरी कला के समीप बनी पुलिया के डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रीठी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में भर्ती कराया है। घायलों का रीठी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा