नववर्ष के पहले जागृति पार्क में सजेगी गीत-संगीत की महफिल, मुंबई के कलाकार मचाएंगे धूम, तथास्तु इवेंट ग्रुप द्वारा जागृति हाट का आयोजन 28 एवं 29 दिसम्बर को

कटनी। नववर्ष 2025 के आगमन की तैयारियां शहर में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में तथास्तु इवेंट ग्रुप द्वारा नववर्ष के अवसर पर जागृति पार्क, माधवनगर में गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत शनिवार 28 दिसम्बर को होगी। मुख्य आकर्षण रविवार 29 दिसम्बर को होगा, जब मुंबई के युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति से शमां बांधेंगे। तथास्तु इवेंट ग्रुप ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें तराशकर आगे बढ़ाने एवं छोटे एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों के व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारिवारिक माहौल में नववर्ष के स्वागत को लेकर जागृति हाट 2.0 का आयोजन 28 एवं 29 दिसम्बर को जागृति पार्क, माधवनगर में किया गया है।
नोवा पॉली डायग्नोस्टिक्स, कटनी नर्सिंग होम एवं जागृति सोसायटी द्वारा प्रायोजित जागृति हाट 2.0 में जागृति हाट (बाजार), जागृति जायका (फूड), जागृति मंच एवं जागृति मेले का आयोजन किया गया है। इसके अलावा डांस कॉम्पटीशन, ओपन माइक कॉम्पटीशन, फैशन शो का भी आयोजन किया गया है, जिसमे जूनियर, एवं सीनियर ग्रुप के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी विजेता प्रतिभागियों को ग्रुप द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी कड़ी में संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा 28 दिसम्बर को शाम 7 बजे से हास्य नाटक का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 दिसम्बर को शाम 7 बजे से मुंबई से आए युवा कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमे इको स्मिथ, यूकेई एवं यंगेस्ट डीजे स्टार डीजे लिटिल आरोही द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। तथास्तु इवेंट ग्रुप ने शहर के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचकर लुत्फ उठाने का आग्रह किया है।
नववर्ष के पहले जागृति पार्क में सजेगी गीत-संगीत की महफिल
मुंबई के कलाकार मचाएंगे धूम, तथास्तु इवेंट ग्रुप द्वारा जागृति हाट का आयोजन 28 एवं 29 दिसम्बर को
कटनी। नववर्ष 2025 के आगमन की तैयारियां शहर में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में तथास्तु इवेंट ग्रुप द्वारा नववर्ष के अवसर पर जागृति पार्क, माधवनगर में गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत शनिवार 28 दिसम्बर को होगी। मुख्य आकर्षण रविवार 29 दिसम्बर को होगा, जब मुंबई के युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति से शमां बांधेंगे। तथास्तु इवेंट ग्रुप ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें तराशकर आगे बढ़ाने एवं छोटे एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों के व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारिवारिक माहौल में नववर्ष के स्वागत को लेकर जागृति हाट 2.0 का आयोजन 28 एवं 29 दिसम्बर को जागृति पार्क, माधवनगर में किया गया है। नोवा पॉली डायग्नोस्टिक्स, कटनी नर्सिंग होम एवं जागृति सोसायटी द्वारा प्रायोजित जागृति हाट 2.0 में जागृति हाट (बाजार), जागृति जायका (फूड), जागृति मंच एवं जागृति मेले का आयोजन किया गया है। इसके अलावा डांस कॉम्पटीशन, ओपन माइक कॉम्पटीशन, फैशन शो का भी आयोजन किया गया है, जिसमे जूनियर, एवं सीनियर ग्रुप के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी विजेता प्रतिभागियों को ग्रुप द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी कड़ी में संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा 28 दिसम्बर को शाम 7 बजे से हास्य नाटक का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 दिसम्बर को शाम 7 बजे से मुंबई से आए युवा कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमे इको स्मिथ, यूकेई एवं यंगेस्ट डीजे स्टार डीजे लिटिल आरोही द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। तथास्तु इवेंट ग्रुप ने शहर के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचकर लुत्फ उठाने का आग्रह किया है।